Pentagon Shooting: अमेरिकी रक्षा विभाग के मुख्यालय पेंटागन के पास एक मेट्रो स्टेशन में गोलीबारी के बाद मुख्यालय को बंद कर दिया गया. हालांकि कुछ देर बाद लॉकडाउन हटा लिया गया. गोलीबारी में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई है.


लॉकडाउन हटाए जाने से पहले पेंटागन ने घोषणा की थी कि ‘‘पुलिस की कार्रवाई’’ के कारण मुख्यालय को बंद किया गया है. पुलिस की जांच के कारण मेट्रो सबवे ट्रेनों को पेंटागन स्टेशन पर नहीं रुकने का आदेश दिया गया.


पेंटागन फोर्स प्रोटेक्शन एजेंसी ने ट्वीट कर कहा, ''पेंटागन ट्रांजिट सेंटर में एक घटना के कारण पेंटागन में फिलहाल लॉक डाउन है. हम लोगों से अनुरोध करते हैं कि कृपया इस क्षेत्र में आने से बचें.''






इसके बाद पेंटागन फोर्स प्रोटेक्शन एजेंसी ने अपडेट देते हुए कहा, ''पेंटागन से लॉक डाउन हटा लिया गया है और फिर से खोल दिया गया है. कॉरिडोर 2 और मेट्रो का प्रवेश द्वार बंद रहेगा. कॉरिडोर 3 पैदल चलने वालों के लिए खुला है.''