Guyana Girls Hostel Fire: 14 साल की छात्रा ने फूंक दिया था गर्ल्स हॉस्टल, 19 की गई थी जान
Guyana Fire: गुयाना की महदिया सेकेंडरी स्कूल में बंद गर्ल्स हॉस्टल में आग लगने से कई अन्य घायल हो गए. जेराल्ड गौविया ने कहा की संदिग्ध छात्रा कि उम्र लगभग 14 साल है.
Guyana Girls Hostel Fire: साउथ अफ्रीकी देश गुयाना (Guyana) में रविवार (21 मई) की देर रात को एक स्कूल के गर्ल्स हॉस्टल में आग लग गई थी. हादसे में 19 छात्रों की मौत हो गई थी. इसी संबंध में जांच अधिकारियों को एक बड़ा सबूत हाथ लगा है. उन्होंने बताया कि हॉस्टल में ही रहने वाली 14 साल की एक साथी छात्रा ने आग लगाई थी. इसके पीछे का कारण भी दिमाग चौंकाने वाला निकला.
आरोपी छात्रा ने आग सिर्फ इसलिए लगाई, क्योंकि स्कूल प्रशासन ने उसके मोबाइल फोन को जब्त कर लिया था. स्कूल प्रशासन को पता चला कि छात्रा का प्रेम संबंध एक उम्रदराज व्यक्ति से है तो उन्होंने छात्रा का मोबाइल फोन जब्त कर लिया था.
आरोपी छात्रा भी जख्मी हो गई
गुयाना की महदिया सेकेंडरी स्कूल में रविवार देर रात बंद गर्ल्स हॉस्टल में आग लगने से कई अन्य घायल हो गए. गुयाना के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेराल्ड गौविया ने कहा की संदिग्ध छात्रा कि उम्र लगभग 14 साल है. उसने गर्ल्स हॉस्टल को आग लगाने की धमकी दी थी, जब उसका फोन छीन लिया गया था.
हालांकि आग लगने के कारण आरोपी छात्रा भी जख्मी हो गई, जो अभी फिलहाल हॉस्पिटल में भर्ती है. इसके बाद उसे हिरासत में लिया जाएगा. अधिकारियों ने कहा कि डॉर्म के बंद दरवाजे और ग्रिल वाली खिड़कियों ने अधिकांश पीड़ितों को आग लगने से बचा लिया.
अमेरिका और अन्य देशों से मदद स्वीकार की
गुयाना की महदिया सेकेंडरी स्कूल में आग लगने के बाद अमेरिका और अन्य देशों से मदद स्वीकार की है. इन देशों ने डीएनए पहचान में सहायता के लिए फोरेंसिक विशेषज्ञों को भेजा हैं. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेराल्ड गौविया ने कहा कि दुनिया भर के नेता इस समय हमारी मदद करने की पेशकश कर रहे हैं.
वे राष्ट्रपति इरफान अली को कॉल और मैसेज कर रहे थे, जब वह मढ़िया में ग्राउंड पर थे. पुलिस किशोर अपराधी को सजा दिलाने के अलावा उस व्यक्ति को भी हिरासत में लेगी, जिसके साथ छात्रा के प्रेम संबंध थे.
ये भी पढ़ें:
Guyana Fire: गुयाना के स्कूल छात्रावास में लगी भीषण आग, 20 बच्चों की मौत