Guyana Fire: साउथ अमेरिकी देश गुयाना के एक स्कूल हॉस्टल में सोमवार की सुबह आग लग गई. आग की चपेट में आने के कारण 20 लोगों की मौत हुई है. दर्जनों लोग घायल हैं, जिन्हें उपचार के लिए आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया है. मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है. मृतकों की संख्या और भी बढ़ सकती है घायलों की संख्या अभी नहीं बताई गई है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, स्कूल के जिस हॉस्टल में आग लगी है, वह मध्य गुयाना के महदिया शहर में स्थित है. आग लगने के स्पष्ट कारण का अभी पता नहीं चल पाया है. स्थानीय मीडिया के अनुसार अभी तक 20 मृतकों की पुष्टि हुई है. मरने वालों में सभी बच्चे बताये जा रहे हैं. ये बच्चे आग लगने की वजह से हॉस्टल में फंसे रह गए.
अधिकारियों के अनुसार, आग रविवार की आधी रात को लगी, जब अधिकांश बच्चे सो रहे थे. फायर ब्रिगेड के अधिकारियों का कहना है कि खराब मौसम की वजह आग पर काबू पाने में मुश्किल हो रही है. घायलों में कुछ बच्चों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें राजधानी जॉर्जटाउन ले जाने की तैयारी की जा रही है.
राष्ट्रपति ने जताया दुख
गुयाना के राष्ट्रपति इरफान अली ने भी घटना पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा है, "यह बेहद ही भयानक और दर्दनाक हादसा है. मैं माता-पिता और बच्चों के दर्द की कल्पना नहीं कर सकता और एक देश के रूप में हमें इससे निपटना होगा."
एयर एम्बुलेंस के जरिये घायलों को पहुंचाया जा रहा अस्पताल
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एयर एम्बुलेंस के जरिये सात घायल बच्चों को जॉर्जटाउन ले जाने की योजना बनाई जा रही है. इसके साथ ही पांच विमान भी मौके पर पहुंच रहे हैं. दावा है कि अभी भी हॉस्टल के अंदर छात्र फंसे हुए हैं, जिनकी चीखें सुनी जा रही हैं. गुयाना का महदिया शहर अपने सोने के खनन के लिए जाना जाता है और इस स्कूल में इस क्षेत्र के आसपास के कस्बों और गांवों के छात्र रहते हैं.
ये भी पढ़ें: Russia Ukraine War: रूसी राष्ट्रपति का नाम लेकर बोले बाइडेन- 'पुतिन नहीं तोड़ सकते हमारा संकल्प..'