नयी दिल्ली: विदेश सचिव एस जयशंकर अपने अमेरिकी दौरे में जब डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के वरिष्ठ सदस्यों के साथ बात करेंगे तब एच1 बी वीज़ा पर संभावित कठोर नीति और अपने नागरिकों की सुरक्षा को लेकर भारत की चिंताओं से ट्रंप को अवगत कराएंगे. यहां अधिकारियों के मुताबिक जयशंकर वरिष्ठ सदस्यों के साथ आपसी हितों के क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भी बातचीत करेंगे.


हेट क्राइम की घटना में केंसास शहर के एक बार में एक भारतीय इंजीनियर की हत्या के कुछ ही दिनों बाद जयशंकर के चार दिवसीय दौरे में बातचीत के दौरान भारत की ओर से अपने नागरिकों की सुरक्षा के मुद्दे को भी उठाये जाने की उम्मीद है. भारत ट्रंप प्रशासन की इमिग्रेशन नीतियों को कड़ा किये जाने के संभावित असर को लेकर भी चिंतित है.

यह बताते हुए कि सरकार एच1 बी वीजा मुद्दे से जुड़ी चिंताओं पर ट्रंप प्रशासन के साथ-साथ अमेरिकी कांग्रेस के सदस्यों के साथ बातचीत कर रही है, अधिकारियों ने कहा कि विदेश सचिव अपनी बैठकों के दौरान भारत के इस दृष्टिकोण के बारे में बताएंगे कि भारतीय आईटी कंपनियां अपने प्रतिष्ठानों का कॉम्पटीशन बढ़ाकर अमेरिकी अर्थव्यवस्था में योगदान दे रही है.