इस्लामाबादः पाकिस्तान में पिछले सप्ताह व्यापक स्तर पर हैकिंग के कारण हजारों लोगों के बैंक खातों में सेंध लगी है और कई लोगों की रकम चोरी हो गयी. संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) की साइबर अपराध इकाई के अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने कई लोगों की शिकायतों के बाद जांच शुरू कर दी है. अधिकारियों ने बताया कि 27 और 28 अक्टूबर को साइबर हमला हुआ था.


इस साइबर हमले में हैकरों ने करीब एक दर्जन बैंकों के कथित तौर पर 8,000 ग्राहकों के डेटा में सेंध लगा दिया था. एफआईए के अधिकारियों ने बताया कि 27 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय पेमेंट कार्ड के जरिए 26 लाख रुपये की चोरी के बाद ऐसे लेन-देन पर रोक लगा दी गयी है.


मामला उस समय प्रकाश में आया जब लोगों के अकाउंट से पैसे अचानक गायब होने लगे और कई लोगों के खाते में स्वतः पैसे जमा हो गए. हैकरों के कारनामें के बाद बैंक ग्राहकों के बीच भय का माहौल बना हुआ है.


पाकिस्तान: मौत की सजा से बरी हुईं ईसाई महिला आसिया के वकील ने छोड़ा देश