लाहौर: मुंबई आतंकी हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद पर पाकिस्तान की इमरान खान सरकार ने शिकंजा कसा है. जमात-उद-दावा (जेयूडी) के प्रमुख हाफिज सईद के खिलाफ आतंक के लिए पैसा जुटाने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज किया गया है.
पाकिस्तान के आतंकवाद-रोधी विभाग ने कहा कि हाफिज सईद और उसके 12 सहयोगियों के खिलाफ 23 मामलों में केस दर्ज किए गए हैं. विभाग का दावा है कि हाफिज सईद ने पांच ट्रस्टों के माध्यम से पैसे इकट्ठे किए और लश्कर ए तैयबा (एलईटी) को दिए. मुंबई आतंकी हमले में एलईटी की भी संलिप्तता रही है. 2008 में हुए इस हमले में 166 लोगों की मौत हो गई थी.
आतंकवाद-रोधी विभाग ने कहा कि जमात उद दावा (जेयूडी) और फला ए इंसानियत फाउंडेशन (एफआईएफ) के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की खबर के मुताबिक एक अधिकारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर कहा, ''जिस भी संगठन और लोगों का नाम है सभी की संपत्तियों का ब्योरा सरकार को भेजा जाए और उसे जब्त कर लिया जाएगा.''
पाकिस्तान को मिला विश्व बैंक का साथ, मंजूर हुआ 72.2 करोड़ डॉलर का लोन
अधिकारी ने कहा कि कार्रवाई यूएन के प्रतिबंधों की मुताबिक की गई है. पाकिस्तान की सरकार ने यह कदम ऐसे समय में उठाया है जब वित्तीय कार्रवाई कार्य बल (एफएटीएफ) द्वारा पाकिस्तान को मनी लॉन्ड्रिंग और टेरर फंडिंग से निपटने के लिए अपर्याप्त नियंत्रण वाले देशों की 'ग्रे सूची' पर डाल दिया है. आतंकी संगठन लश्कर के संस्थापक सदस्यों में एक हाफिज सईद को संयुक्त राष्ट्र और अमेरिका दोनों ने वैश्विक आतंकवादी घोषित किया हुआ है.