Terrorist in Pakistan: हाफिज सईद, दाउद इब्राहिम, मसूद अजहर और मक्की... भारत के मोस्ट वांटेड आतंकियों को खुलेआम पनाह देता है पाक
Terrorist in Pakistan: आपको बता दें कि मक्की अकेला आतंकी नहीं है, जो पाकिस्तान में है. आइए जानते हैं भारत के मोस्ट वांटेड आतंकियों के बारे में, जिनके लिए पाकिस्तान किसी जन्नत से कम नहीं है.
Terrorist in Pakistan: पाकिस्तान मतलब...आतंक को पनाह देने की एक जमीन..वो धरती जहां आतंकी फलते-फूलते हैं और भारत के खिलाफ साजिश रचते हैं. आतंकवादियों को पनाह देने के कारण आज पूरी दुनिया में पाकिस्तान बेपर्दा हो चुका है. उसकी हालत ऐसी है कि वो दुनियाभर में आर्थिक मदद के लिए गुहार लगा रहा है. अपनी ही जमीन पर तहरीक-ए-तालीबान के साथ वो लड़ रहा है. फिर भी वो आतंकियों को पनाह देने से बाज नहीं आ रहा.
आतंकी मक्की को यूएन ने बीते मंगलवार को वैश्विक आतंकी घोषित किया. वो आतंकी हाफिज सईद का रिश्ते में साला है. आपको बता दें कि मक्की अकेला आतंकी नहीं है, जो पाकिस्तान में है. आइए जानते हैं भारत के मोस्ट वांटेड आतंकियों के बारे में, जिनके लिए पाकिस्तान किसी जन्नत से कम नहीं है.
हाफिज सईद
हाफिज सईद वो आतंकी है जिसकी भारत को कबसे तलाश है. हाफिज ने भारत में आतंक का कई बार खूनी खेल खेला है. वो आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का संस्थापक है. हाफिज ही मुबई में 2008 में हुए 26/11 हमले का यह मास्टरमाइंड है. इसके अलावा भी वो कई आतंकी घटनाओं का मास्टर माइंड रहा है. इसमें 2000 में लाल किला हमला, 2008 रामपुर अटैक और 2015 में जम्मू-कश्मीर में हुआ हमला शामिल है. खबरों की मानें तो वो फिलहाल पाकिस्तान की जेल में है.
दाउद इब्राहिम
दाउद इब्राहिम ने दूसरी शादी की है. यह खबर इन दिनों सुर्खियों में है. साफ है कि वो पाकिस्तान में पनाह ले रहा है और ऐश की जिंदगी जी रहा है. वो भारत का सबसे मोस्ट वांटेड आतंकी है. संयुक्त राष्ट्र की ओर से वैश्विक आतंकी घोषित किया गया है. दाउद इब्राहिम मुंबई में 1993 के सीरियल बम धमाकों में शामिल रहा है. 1993 के 13 बम धमाकों में 257 लोगों की मौत हो गई थी.
मौलाना मसूद अजहर
तीसरा आतंकी जिसकी भारत को तलाश है वो है आतंकी मौलाना मसूद अजहर. मौलाना मसूद अजहर भारत के संसद पर हुए हमले का एक प्रमुख साजिशकर्ता था. इसके अलावा 2016 के पठानकोट हमले और 2019 के पुलवामा CRPF काफिले पर हुए हमले में अजहर के हाथ होने का शक है.
अब्दुल रहमान मक्की
अब्दुल रहमान मक्की को बीते मंगलवार UN ने वैश्विक आतंकी घोषित किया है. अमेरिका पहले ही मक्की को आतंकवादी घोषित कर चुका है. मक्की लश्कर-ए-तैयबा के सरगना एवं 26/11 मुंबई हमलों के मुख्य साजिशकर्ता हाफिज सईद का रिश्तेदार है. मक्की को पाकिस्तान में 15 मई 2019 को गिरफ्तार कर नजरबंद किया गया था. बाद में साल 2020 के दौरान मक्की को टेरर फाइनेंसिंग का दोषी करार देते हुए सजा सुनाई गई. फिलहाल कथित तौर पर पाकिस्तान की जेल में है मक्की.