चुनावों में समर्थन की फिराक में सिखों के साथ आतंकी हाफिज सईद ने बैठक की
हाल में गठित अपने राजनीतिक दल के लिए उनसे आगामी चुनाव में समर्थन मांगा. पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में बड़ी संख्या में सिख समुदाय के लोग ननकाना साहिब में रहते हैं.
लाहौर: मुंबई आतंकवादी हमले के मुख्य साजिशकर्ता और जमात उद दावा के प्रमुख हाफिज सईद ने ननकाना साहिब में पाकिस्तानी सिखों के एक समूह के साथ 'विशेष बैठक' की. हाल में गठित अपने राजनीतिक दल के लिए उनसे आगामी चुनाव में समर्थन मांगा. पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में बड़ी संख्या में सिख समुदाय के लोग ननकाना साहिब में रहते हैं.
सिख नेताओं के साथ बैठक में सईद के साथ मिल्ली मुस्लिम लीग (एमएमएल) प्रमुख सैफुल्लाह खालिद भी थे. एमएमएल जमात उद दावा का राजनीतिक चेहरा है. गृह मंत्रालय की आपत्ति पर एमएमएल का पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने अभी तक पंजीकरण नहीं किया है.
सईद ने बीते शुक्रवार को लाहौर से करीब 80 किलोमीटर दूर ननकाना साहिब में जमात उद दावा कार्यालय में पाकिस्तान सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव गोपाल सिंह चावला के नेतृत्व वाले एक सिख समूह से मुलाकात की थी.
यह भी पढ़ें- अफगानिस्तान: एक दिन में हुए तीन बम धमाकों ने 11 बच्चों समेत 40 को उतारा मौत के घाट पाकिस्तानी सिखों के साथ हाफिज सईद ने विशेष बैठक की राष्ट्रपति मैक्रों और रूहानी के बीच ईरान परमाणु समझौते को लेकर बनी सहमति