अबू कताल के बाद अब हाफिज सईद, मसूद अजहर का नंबर!एक्सपर्ट का चौंकाने वाला दावा
Abu Qatal Murder: पाकिस्तानी मीडिया मोस्ट वांटेड आतंकी कबू कताल की हत्या का आरोप भारत पर लगा रही है. पाकिस्तान में हाफिज सईद के भतीजे अबू कताल की अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी.

Abu Qatal Murder: पाकिस्तान में शनिवार (15 मार्च 2025) को लश्कर-ए-तैयबा के मोस्ट वांटेड आतंकी कबू कताल की कुछ अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी. वह मोस्ट वांटेड आतंकवादी और भारत का दुश्मन नंबर एक हाफिज सईद का भतीजा था. पाकिस्तानी मीडिया इस हत्या के तार भारत से जोड़कर देख रही है और भारतीय खुफिया एजेंसियों पर इस हत्या का आरोप लगा रही है. वहीं भारत शुरू से ही इस तरह से आरोपों को खारिज करता रहा है.
पाकिस्तान में डर के मारे छिपे आतंकी
अबू कताल लश्कर-ए-तैयबा का ऑपरेशन हैड था. बताया जा रहा है कि पाकिस्तान में कम से 20 ऐसे आतंकवादियों की हत्या हो चकी है, जो भारत का मोस्ड वांटेड रहा है. अबू कताल की हत्या के बाद से भारत को जख्म देने वाले आतंकी पाकिस्तान में डरकर छिपे हुए हैं. Talk SHOCK नामक शो में पाकिस्तानी पत्रकार एजाज सईद ने दावा किया है कि पाकिस्तान में 16 ऐसे लोग हैं, जिनकी जान को इस समय खतरा है और कभी भी उनकी हत्या हो सकती है.
अब हाफिज सईद, मसूद अजहर का नंबर
पत्रकार एजाज सईद अक्सर पाकिस्तान की सरकार की नीतियो पर सवाल खड़ा करते रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि पहले के कुछ सालों में भी अगर किसी का ताल्लुक आतंक फैलाने से रहा है तो उसकी जान को पाकिस्तान में गंभीर खतरा है. इस शो में उन्होंने मसूद अजहर, उसके भाई मुफ्ती अब्दुल रऊफ, हाफिद सईद, उमर सईद शेख और मौलाना फजलुर रहमान खलील का नाम लेते हुए अपनी बातें रखी. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में जिन 16 लोगों की जान का खतरा है, उनमें से मात्र 4 या 5 लोगों को ही लोग जानते हैं बाकी को अधिकतर लोग जानते भी नहीं हैं.
पाकिस्तानी पत्रकार एजाज सईद ने यहा भी दावा किया कि पहले भी हाफिद सईद को मारने की कोशिश की जा चुकी है, लेकिन उनकी जान बच गई. हाफिज सईद का राइट हैंड अबू कताल कई आतंकवादी हमलों, विशेष रूप से 2024 के रियासी आतंकी हमले में शामिल था.
ये भी पढ़ें : ‘भारत के मोस्ट वांटेड आतंकियों को पाकिस्तान में कौन एक के बाद एक मार रहा है?, 16 लोगों का जिक्र कर PAK एक्सपर्ट का भारत पर बड़ा आरोप
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

