Haiti President, Jovenel Moïse Assassinated: हैती के राष्ट्रपति जोवेनेल मोइसे की घर में घुसकर हत्या
राष्ट्रपति जोवेनेल मोइस की बुधवार को हत्या कर दी गई है. अंतरिम प्रधानमंत्री ने यह जानकारी दी है.
![Haiti President, Jovenel Moïse Assassinated: हैती के राष्ट्रपति जोवेनेल मोइसे की घर में घुसकर हत्या Haiti President Jovenel Moïse assassinated an attack on residence local media reports interim PM Haiti President, Jovenel Moïse Assassinated: हैती के राष्ट्रपति जोवेनेल मोइसे की घर में घुसकर हत्या](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/07/8c103722cc934ddcf5c89eaf352ae4cd_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पोर्ट ऑ प्रिंस (हैती). हैती के राष्ट्रपति जोवेनेल मोइसे के निजी आवास में कुछ अज्ञात लोगों के समूह ने मंगलवार देर रात हमला कर उनकी हत्या कर दी. देश के अंतरिम प्रधानमंत्री ने बुधवार को एक बयान में यह जानकारी दी. अंतरिम प्रधानमंत्री क्लॉड जोसेफ ने बताया कि इस हमले में मोइसे की पत्नी एवं प्रथम महिला मार्टिनी मोइसे को गोली लगी हैं और वह अस्पताल में भर्ती हैं.
जोसेफ ने इस ‘‘घृणित, अमानवीय एवं नृशंस हरकत” की निंदा की और कहा कि हैती की नेशनल पुलिस एवं अन्य अधिकारियों ने कैरेबियाई देश में स्थिति पर नियंत्रण बनाया हुआ है. उन्होंने कहा, ‘‘लोकतंत्र और गणराज्य की जीत होगी.’’ मंगलवार देर रात यह हत्या देश में गहराते राजनीतिक एवं आर्थिक स्थिरता के संकट तथा गिरोह हिंसा बढ़ जाने के बीच हुई. मोइसे के शासन में 1.1 करोड़ से अधिक आबादी वाले देश में निरंतर अस्थिरता एवं गुस्सा बढ़ रहा था.
देश में आर्थिक, राजनीतिक एवं सामाजिक समस्याएं बढ़ गई हैं. राजधानी पोर्ट ऑ प्रिंस में गिरोहों की हिंसा लगातार बढ़ रही है, महंगाई थम नहीं रही और भोजन एवं ईंधन की ऐसे वक्त में कमी होती जा रही है, जब देश की 60 प्रतिशत आबादी दो डॉलर प्रतिदिन से भी कम कमा रही है. देश में ये समस्याएं ऐसे समय में सामने आ रही हैं, जब हैती 2010 के विनाशकारी भूकंप और 2016 में आए तूफान ‘मैथ्यू’ के असर से अब भी उबरने की कोशिश कर रहा है.
मोइसे (53) देश में चुनाव न हो पाने और संसद भंग होने के कारण दो साल से ज्यादा वक्त से अआलती हुक्म के आधार पर शासन कर रहे थे. विपक्षी नेताओं ने उन पर अपनी ताकत बढ़ाने का आरोप लगाया था, जिसमें सरकारी अनुबंधों की लेखा परीक्षा करने वाली अदालतों की शक्ति को सीमित करना तथा ऐसी खुफिया एजेंसी बनाना शामिल था, जो सिर्फ राष्ट्रपति के प्रति जवाबदेह थी.
हाल के महीनों में विपक्षी नेताओं ने उनसे इस्तीफे की मांग की थी. उनका कहना था कि मोइसे का कार्यकाल कानूनी दृष्टि से फरवरी 2021 में समाप्त हो गया. पोर्ट ऑ-प्रिंस में बुधवार तड़के सड़कें काफी हद तक सुनसान रहीं, लेकिन कुछ लोगों ने एक क्षेत्र में व्यापारिक प्रतिष्ठानों में तोड़फोड़ की. जोसेफ ने बताया कि पुलिस को राष्ट्रपति के आवास ‘नेशनल पैलेस’ और पेटियनविले में तैनात किया गया है और उसे अन्य क्षेत्रों में भी भेजा जाएगा.
जोसेफ ने एक बयान में कहा कि कुछ हमलावर स्पेनिश में बात कर रहे थे, लेकिन आगे कोई जानकारी नहीं दी. बाद में भी उन्होंने एक रेडियो संबोधन में कहा कि हमलावर स्पेनिश या अंग्रेजी बोल रहे थे, लेकिन उन्होंने और कोई जानकारी नहीं दी. व्हाइट हाउस ने इस हमले को ‘‘भयावह’’ और ‘‘दुखद’’ बताया और कहा कि वह अब भी जानकारी एकत्र कर रहा है कि हमले कैसे हुआ था. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने एक साक्षात्कार के दौरान कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन को उनकी राष्ट्रीय सुरक्षा टीम बुधवार को बाद में घटना की विस्तृत जानकारी देगी.
ये भी पढ़ें: चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कोरोना की उत्पत्ति के कलंक और 'राजनीतिकरण' के खिलाफ चेताया
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)