Haj 2024 Death: हज यात्रा के दौरान मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. मक्का में हज के दौरान मरने वालों का आंकड़ा अब 900 पार हो गया है. सऊदी अरब में अधिक गर्मी और मुकम्मल व्यवस्था नहीं होने की वजह से हज यात्रियों की मौतें हो रही हैं. ऐसे में पूरी सऊदी सरकार पर सवाल खड़े कर रही है. सऊदी के अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि लोग अपने प्रियजनों का शव लेने की कोशिश कर रहे हैं. सऊदी अरब ने अभी तक हो रही मौतों पर कोई टिप्पणी नहीं की है और न ही मौतौं की वजह बताई है. 


मक्का के करीब अल-मुआइसम में सऊदी सरकार की इमरजेंसी सेवा है, जहां पर लोग लाइन में लगकर अपने परिवार के लापता सदस्यों के बारे जानकारी मांग रहे हैं. सरकार की तरफ से जारी की गई, एक सूची के मुताबिक, 900 से अधिक लोगों की मौत हुई है. दुनियाभर से 18 लाख लोग हज यात्रा में शामिल हुए हैं, इस दौरान भीषण गर्मी पड़ रही है. सोमवार को मक्का का तापमान 51.8 डिग्री सेल्सियश तक पहुंच गया था. 


हज यात्रा में 68 भारतीयों की मौत
न्यूज एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक, एक अरब राजनयिक ने बताया कि सिर्फ मिस्र के कम से कम 600 लोगों की मौत हुई है. एक दिन पहले यह आंकड़ा 300 था. दुनिया भर से आ रही मौत की खबरों की गणना करने के बाद एएफपी ने बताया कि अभी तक सऊदी अरब में हज यात्रा के दौरान 992 मौतें हुई हैं. सऊदी अरब के एक राजनयिक ने बताया कि हजयात्रा के दौरान 68 भारतीय नागरिकों की मौत हुई है. नाम न छापने की शर्त पर एक अधिकारी ने बताया कि कुछ मौतें प्राकृतिक कारणों की वजह से हुई हैं, इनमें से कई तीर्थयात्री बुजुर्ग थे. 


सोशल मीडिया पर लापता लोगों की बाढ़
नाम सार्वजनिक न करने की शर्त पर सऊदी के एक चिकित्सक ने एसोसिएटेड प्रेस से कहा, मौत की सूची वास्तविक प्रतीत हो रही है. मिस्र के अलावा जॉर्डन, इंडोनेशिया, ईरान, सेनेगल, ट्यूनीशिया और इराक ने भी मौतों की पुष्टि की है. हालांकि, कई मामलों में अधिकारियों ने मौत का कारण स्पष्ट नहीं किया है. सोशल मीडिया साइटों पर सऊदी अरब में लापता लोगों की बाढ़ आ गई है. लापता लोगों के बारे में जानकारी होने पर सूचना देने की बात कही जा रही है. सऊदी में पहले भी भगदड़ से मौतें होती रही हैं, लेकिन इसबार मरने वालों का आंकड़ा हैरान कर देना वाला है. 


यह भी पढ़ेंः UK Election 2024: ऋषि सुनक की संसदीय चुनाव में हार पक्की, टेलीग्राफ के सर्वे में बड़ा हुआ खुलासा, पढ़िए