Hajj Yatra: हज पर जाने से पहले देख लें काम की खबर, बदल गए हैं ठहरने के नियम
Hajj Yatra: सऊदी अरब सरकार ने फैसला किया है कि अब हज यात्रा पर गए पति-पत्नी एक कमरे में नहीं रुकेंगे. इसके साथ ही कई अन्य नियमों में भी बदलाव किया है.
Hajj Yatra 2024: हज यात्रा पर जाने के लिए आवेदन भरने की प्रक्रिया जारी है. हज यात्रा पर जाने के लिए आवेदन सिर्फ नौ सितंबर तक ही भरे जा सकते हैं. भारत के साथ ही दुनियाभर के तमाम हज यात्री तैयारियों में जुटे हुए हैं.
इस बीच सऊदी अरब सरकार ने हज यात्रा से जुड़े नियमों में बड़े बदलाव कर दिए हैं. दरअसल, सऊदी अरब सरकार ने हज यात्रा पर गए पति-पत्नी के एक ही कमरे में ठहरने पर रोक लगाने का फैसला किया है. फैसले के मुताबिक, पुरुषों को महिलाओं के कमरे में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी.
कहां होगी ठहरने की व्यवस्था?
हज ट्रेनर मुहम्मद अली के मुताबिक, भारत से हज पर जाने वाले विवाहित जोड़ों के ठहरने के इंतजाम अलग-अलग होंगे. हालांकि, उन्हें एक ही बिल्डिंग में ठहराया जाएगा लेकिन एक कमरे में नहीं. बता दें कि भारत से हज पर जाने वाले आजमीनों के रुकने का इंतजाम भारत सरकार अजीजिया इमारतों में करती है जबकि मदीना में ठहरने की व्यवस्था सऊदी सरकार करती है.
यात्रा नियम भी बदल गए
अहम ये है कि अब हज यात्रा के नियमों में भी बदलाव हो गए हैं. नए बदलाव के तहत हज यात्रियों को मक्का विजिट का परमिट लेना होगा. इस संबंध में सऊदी अरब के डायरेक्ट्रेट जनरल ऑफ पब्लिक सिक्योरिटी ने जानकारी दी. कहा गया कि बिना परमिट के यात्रियों को मक्का नहीं जाने दिया जाएगा.
खबर है कि सऊदी सरकार हज यात्रियों के लिए व्यवस्था में जुटी हुई है. अनुमान है कि इस बार रिकॉर्ड संख्या में हज यात्री सऊदी पहुंच सकते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी की तैयारी लगभग 20 लाख से अधिक हज यात्रियों के स्वागत की है. वहीं कई प्राइवेट एजेंसियां भी हज यात्रा के लिए सऊदी सरकार की मदद कर रही हैं.
ये भी पढ़ें: ISRO Chief On Aliens: एलिंयस पर इसरो चीफ ने कर दिया बड़ा दावा, सुनकर चौंक जाएंगे आप