Israel Hamas War Updates: इजरायल पर हमास का बड़ा हमला, दागे रॉकेट; तेल अवीव में बजने लगे सायरन
Israel Hamas War: हमास अल-अक्सा टीवी का कहना है कि रॉकेट गाजा पट्टी से लॉन्च किए गए. पिछले चार महीनों से तेल अवीव में रॉकेट सायरन नहीं सुना गया था. हालांकि, इजरायली सेना ने सायरन का कारण नहीं बताया.
Israel Hamas War Updates: हमास ने इजरायल पर एक बार फिर से बड़ा हमला किया है. हमास की सशस्त्र शाखा अल-कस्साम ब्रिगेड ने कहा कि उसने रविवार को तेल अवीव पर मिसाइल से बड़ा हमला किया. इस दौरान इजरायली सेना ने संभावित रॉकेट हमलों की चेतावनी देते हुए शहर में सायरन बजाया. ताकि लोगों को हमले से बचने के लिए अलर्ट किया जा सके.
न्यूज एजेंसी रायटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार को अपने टेलीग्राम चैनल पर हमास की सशस्त्र शाखा अल-क़स्साम ब्रिगेड ने दावा किया है कि रॉकेटों को नागरिकों के खिलाफ जायोनी नरसंहार के जवाब में लॉन्च किया गया था. जबकि, हमास अल-अक्सा टीवी ने कहा कि रॉकेट गाजा पट्टी से दागे गए हैं. पिछले 4 महीनों से तेल अवीव में रॉकेट सायरन नहीं सुना गया था. हालांकि, इजरायली सेना ने सायरन बजने का कारण तुरंत नहीं बताया है.
हताहत होने की कोई रिपोर्ट नहीं मिली- इमरजेंसी हेल्थ टीम
वहीं, इजरायली आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं ने कहा कि उन्हें किसी के हताहत होने की कोई रिपोर्ट नहीं मिली है. इस मिसाइल अटैक से पता चलता है कि इस्लामवादी गुट पिछले 7 महीने से ज्यादा समय से हवाई और जमीनी स्तर पर इजरायली सेना के हमले के बावजूद अभी भी लंबी दूरी के रॉकेट दागने में सक्षम है.
जो बिडेन के चलते इजिप्ट ने खोला रास्ता
हालांकि, इससे पहले रविवार को ट्रकों ने मिस्र के साथ राफा क्रॉसिंग को बायपास करने के लिए एक नए समझौते के तहत दक्षिणी इजरायल से गाजा में एंट्री की थी, क्योंकि इस महीने की शुरुआत में इजरायली सुरक्षा बलों ने फिलिस्तीनी पक्ष पर कब्जा कर लिया था. लेकिन यह साफतौर पर नहीं था कि क्षेत्र में चल रही लड़ाई के कारण मानवीय समूह सहायता तक पहुंच पाएंगे या नहीं. वहीं, मिस्र ने गाजा की ओर का नियंत्रण फिलिस्तीनियों को वापस सौंपे जाने तक राफा क्रॉसिंग के अपने हिस्से को फिर से खोलने से इनकार कर दिया है.
इस मुद्दे को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन और मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल-फतह अल-सिसी के बीच हुई बातचीत के बाद यह गाजा के मुख्य कार्गो टर्मिनल, इजरायल के केरेम शालोम क्रॉसिंग के बीच से यातायात को अस्थायी रूप से मोड़ने पर सहमत हो गया.
गाजा पर जवाबी कार्रवाई में मरने वालों की संख्या 35,000 के पार
हमास ने पिछले साल 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमला करके युद्ध की शुरुआत की थी, जिसमें फिलिस्तीनी उग्रवादियों ने करीब 1,200 लोगों को मौत के घाट उतार डाला था. जिनमें से ज्यादातर नागरिक थे और करीब 250 लोगों को बंधक बना लिया था.
हमास ने अभी भी करीब 250 लोगों को भी बंधक बना लिया, जिनमें से 121 गाजा में ही हैं, जिनमें से 37 सेना के अनुसार मारे गए हैं. जबकि बाकी लोगों को पिछले साल संघर्ष विराम के दौरान रिहा कर दिया गया था. वहीं, इजरायल के जवाबी हमले में गाजा में कम से कम 35,984 लोग मारे गए हैं, जिनमें ज्यादातर नागरिक हैं.
ये भी पढ़ें: Rajkot Gaming Zone Fire: PM मोदी ने मृतकों के परिवार को 2-2 लाख की आर्थिक मदद का किया ऐलान