Hamas Captive Missing: इजरायल पर 7 अक्टूबर को किए हमले के दौरान हमास के लड़ाकों ने 239 इजरायली और विदेशी नागरिकों को अगवा कर लिया था. हालांकि इनमें से दो अमेरिकी और दो इजरायली बंधकों को हमास ने रिहा कर दिया था. हमास अब दावा कर रहा है कि गाजा पर इजरायल के हमले के बाद उसके कब्जे से 60 बंधक भाग गए हैं. हमास ने पिछले महीने के अंत में कहा था कि उसके द्वारा अगवा किए गए बंधकों में से पचास की मौत इजरायली हमलों में हो गई. 


रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, हमास की सैन्य विंग अल-कासिम ब्रिगेड के प्रवक्ता अबू उबैदा ने हमास के टेलीग्राम चैनल से जानकारी दी है कि हालिया इजरायली हमले में 60 बंधक लापता हो गए हैं. प्रवक्ता ने आगे कहा, "लापता हुए 60 बंधकों में 23 के शव मलबे में फंसे पाए गए."


हालांकि रॉयटर्स ने इस बयान की पुष्टी नहीं की है. अबू उबैदा ने कहा कि इजरायली हमलों की वजह से हमास अब लापता बंधकों तक नहीं पहुंच पाएगा. इजरायली सेना ने इस मामले में टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है. 


इजरायल ने हमास पर लगाए आरोप


इजरायल के रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने हमास के मुखिया को मार गिराने की कसम खाई है. उन्होंने गाजा के नागरिकों से कहा है कि अगर इजरायल को हमास के प्रमुख को ढूंढने में समय लगता है तो जंग भी लंबा खींचेगा. 


इजरायल ने दावा किया है कि वह गाजा के नागरिकों को दक्षिण में भेजने के लिए एक मानवीय गलियार तैयार करना चाहता है लेकिन हमास ऐसा नहीं चाहता है और वह नागरिकों को ढाल की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं.






ये भी पढ़ें:
India-Canada Row: SFJ मुखिया पन्नू की धमकी के बाद एक्शन में भारत! हिंदुस्तान कनाडा से एयर इंडिया फ्लाइट की सुरक्षा बढ़ाने की करेगा मांग