Hamas chief Yahya Sinwar : हमास चीफ याह्या सिनवार इजरायल और अमेरिका को लगातार चकमा दे रहा है. बीच में खबर आई थी कि अमेरिका को उसके बारे में कुछ जानकारी मिली है, लेकिन वहां भी कामयाबी नहीं मिली. कमांडो की छापेमारी से पहले ही वह अपना ठिकाना छोड़कर फरार हो गया था. अमेरिका के अधिकारी कहते हैं कि याह्या सिनवार अल-कायदा के सरगना ओसाम बिन लादेन की तरह ही चिट्ठियों से संदेश भेजता है, वह मोबाइल या फिर अन्य चीजों का इस्तेमाल नहीं करता है, इसलिए उसकी सही लोकेशन के बारे में जानकारी नहीं मिल पाती है. याह्या सिनवार ने ही पिछले साल 7 अक्टूबर को इजराइल पर हमले की प्लानिंग की थी. ईरान में पिछले महीने हमास के पूर्व चीफ हानिया की मौत के बाद याह्या सिनवार को हमास का नया चीफ बनाया गया था.


सुरंग में छिपे होने की मिली थी जानकारी
इजरायल पर हमले के आरोपी याह्या सिनवार की लोकेशन 31 जनवरी 2024 को अमेरिकी और इजराइली खुफिया एजेंसियों को मिली थी. इजराइल की स्पेशल फोर्स के कमांडोस ने दक्षिणी गाजा की सुरंग में छापेमारी की, लेकिन वह वहां से पहले ही फरार हो गया था. इजरायल को वहां कुछ कागजात और करीब 8 करोड़ रुपये मिले थे. याह्या सिनवार को इजराइल ने कई बार मारने की कोशिश की, लेकिन बचकर निकल जाता है. अधिकारियों का मानना है कि सिनवार अपनी बात पहुंचाने के लिए कूरियर सिस्टम का इस्तेमाल करता है. याह्या सिनवार को पकड़ने के लिए इजराइल की खुफिया एजेंसी और अमेरिकी इंटेलिजेंस को मिलाकर एक टास्क फोर्स बनाई गई है. माना जाता है कि अगर याह्या सिनवार पकड़ा जाता है या मारा जाता है तो इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के लिए बड़ी जीत साबित होगी. उसके बाद नेतन्याहू गाजा में हमले भी रोक सकते हैं. 


इजरायल की सेना को मिला था वीडियो
इजराइल और हमास युद्ध से पहले याह्या सिनवार लोगों के बीच में ही रहता था. जंग के बाद से उसका तरीका पूरा बदल गया है. कहा जाता है कि वह और उसका परिवार गाजा पट्टी की सुरंगों में रहता है. इजराइली सेना ने कई बार ऐसी सुरंगों को निशाना बनाया था, लेकिन वह फरार हो गया था. जब इजराइली सेना गाजा की सुरंगों में गई तो उन्हें एक वीडियो मिला था. इस वीडियो में याह्या सिनवार सुरंगों से निकलता हुआ दिखाई दे रहा था.