Israel Hamas War: सोमवार देर रात हमास के लड़ाकों ने अगवा किए गए इजरायली नागरिकों में से दो बंधकों को रिहा कर दिया. रिहाई से ठीक पहले हमास के एक लड़ाकों की एक वीडियो क्लिप जारी की गई. वीडियो में लड़ाकों ने दावा किया कि उन्हें इजरायल में लोगों को बंधक बनाने के एवज में दस हजार डॉलर और एक अपार्टमेंट दिए जाने का वादा किया गया था. 


लड़ाके ने यह भी कहा कि उनके आकाओं ने उनसे कहा था कि अगवा किए जाने वाले लागों में बच्चे और बुजुर्ग महिलाएं उनकी प्राथमिकता होनी चाहिए. हमास के लड़ाकों में से एक ने यह भी कहा कि उन्हें घरों को साफ करने और जितना हो सके लोगों को अगवा करने का निर्देश था. 


जो करने आए थे, उसे पूरा किया


लड़ाकों ने बताया कि उनके हैंडलर के कहने पर दो घरों को पूरी तरह जला दिया. उन्होंने कहा, "हम जो करने आए थे उसे पूरा किया." इजरायल की आंतरिक सुरक्षा एजेंसी ने एक बयान में कहा कि हमास के सैन्य विंग के वरिष्ठ कमांडर अपने बंदूकधारी लड़ाकों को इजरायल भेजने से पहले सेफ हाउस में छिप गए थे. गौरतलब हो इजरायल की सभी सुरक्षा बलों ने नरसंहार में शामिल सभी लड़ाकों के खात्मे की कसम खाई है. 


बयान में कहा गया है,"इजरायल के सुरक्षा बल 7/10 के नरसंहार में हिस्सा लेने वाले सभी आतंकवादियों के साथ सारे हिसाब-किताब चुकता करेंगे." द टाइम्स ऑफ इजरायल के मुताबिक, 7 अक्टूबर के हमले में कम से कम 2500 हमास के लड़ाके इजरायली इलाके में घुस आए थे और लगभग 222 नागरिकों और विदेशियों को अगवा कर लिया था. 


'खून से सने हैं हमास के नेताओं के हाथ'


इजरायली डिफेंस फोर्स ने कहा, "हमास के याह्या सिनवार, मोहम्मद ज़ईफ, सालेह अल-अरूरी, इस्माइल हानिया के हाथ हजारों खून से सने हैं. उनके हाथों में सर कटे बच्चे, इजरायली नागरिकों, अमेरिकी नागरिक, ब्रितानी नागरिकों के खून हैं. हम सात अक्टूबर को हुए हमास के नरसंहार को कभी नहीं भूलेंगे."


ये भी पढ़ें:
Israel Hamas War: इजरायल से जंग के बीच हमास ने छोड़े दो और बंधक, पहले दो अमेरिकियों को किया था रिलीज