Israel Ground Operation: 'आकाश, जमीन और समुद्र के रास्ते करेंगे घातक हमला', इजरायल ने गाजा पर हमले का किया ऐलान
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली और यूनाइटेड किंगडम के नेताओं ने एक संयुक्त बयान जारी कर हमास के खिलाफ इजरायल के "आत्मरक्षा के अधिकार" के तहत किए जा रहे हमलों का समर्थन किया है.
Gaza Ground Operation: इजरायली सेना ने कहा कि उसने हमास बंदूकधारियों से लड़ने के लिए रात भर गाजा में सीमित जमीनी हमले किए यहां तक कि उसने संघर्षग्रस्त पट्टी में हवाई हमले भी तेज कर दिए हैं. कई प्रमुख पश्चिमी देशों के नेताओं ने हमास के खिलाफ इजरायल के बचाव के अधिकार के लिए अपना समर्थन जताया है. टाइम्स ऑफ इजरायल के मुताबिक, इजरायल के रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने गाजा पर जमीनी हमले की योजना का जिक्र करते हुए कहा कि इजरायल गाजा पर "घातक हमला" करेगा.
गाजा पर ग्राउंड ऑपरेशन लगभग तय
उन्होंने कहा, "हम पूरी तैयारी कर रहे हैं.यह एक घातक हमला होगा. यह जमीन,समुद्र और आसमान से एक संयुक्त हमला होगा." अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली और यूनाइटेड किंगडम के नेताओं ने एक संयुक्त बयान जारी कर हमास के खिलाफ इजरायल के "आत्मरक्षा के अधिकार" के तहत किए जा रहे हमलों का समर्थन किया. उनका ये समर्थन तब आया है जब ये बात लगभग तय हो चुकी है कि इजरायली प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू गाजा में ग्राउंड ऑपरेशन शुरू करेंगे. हालांकि इन नेताओं ने जंग में नागरिक जीवन की रक्षा करने और अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून का पालन करने की जरूरतों पर भी जोर दिया.
מול חופי עזה, יחד עם לוחמי ולוחמות חיל הים המצוינים, שחיסלו בתחילת הלחימה עשרות מחבלים שניסו לחדור לישראל, ועוד יבצעו משימות משמעותיות בהמשך המלחמה. pic.twitter.com/QvEwyb1SAn
— יואב גלנט - Yoav Gallant (@yoavgallant) October 23, 2023
फलस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय का आंकड़ा
इजरायल-हमास युद्ध को 16 दिन बीत चुके हैं. फलस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक गाजा में अब तक कम से कम 4,741 लोगों के मारे जाने की खबर है. इजरायली हमले की वजह से लगभग 16 हजार लोगों के घायल होने की खबर है.फलस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि इजरायली हमले और हिंसा की वजह से वेस्ट बैंक इलाके में 93 फलस्तीनियों की भी जान गई है.
ये भी पढ़ें:
दस हजार डॉलर में इजरायलियों को बंधक बनाने का हुआ सौदा, हमास के लड़ाकों को दिया गया था फ्लैट का लालच