Israel Hostages Release: हमास ने छोड़ा 14 इजरायली बंधकों का तीसरा ग्रुप, जिनमें हैं 9 बच्चे, सबसे छोटी 4 साल की बच्ची भी शामिल
Israel Hamas War: हमास ने रविवार को 17 बंधकों को छोड़ा है, जिनमें 14 इजरायली और 3 थाई नागरिक शामिल हैं. इन लोगों में हमास के हमले में माता-पिता को खो चुकी चार साल की बच्ची भी शामिल है.
Israeli Hostages Release: चरमपंथी संगठन हमास की ओर से रविवार (26 नवंबर) की शाम बंधकों का तीसरा ग्रुप छोड़ा गया, जिसमें इजरायल के 14 और थाईलैंड के तीन नागरिक शामिल हैं. हमास के चंगुल से छूटे ये लोग इजरायल पहुंचे.
टाइम्स ऑफ इजरायल की खबर के मुताबिक, छोड़े गए 14 इजरायली बंधकों में नौ बच्चे, दो माताएं, दो और महिलाएं और एक पुरुष शामिल है. छोड़े गए बच्चों में सबसे छोटी चार साल की बच्ची एविगेल इदान (Avigail Idan) भी है, जिसके माता-पिता की हत्या 7 अक्टूबर को हमास के हमले में कर दी गई थी.
जो बाइडेन ने किया था छोटी बच्ची को छुड़ाने का वादा
बच्ची अमेरिकी-इजरायली नागरिक है और किबुत्ज कफर अजा की रहने वाली है. बच्ची जब अपने पड़ोसियों के घर में छिप रही थी तब उसे अगवा कर लिया गया था. उसका एक भाई माइकल और एक बहन अमाल्या है. जिनकी उम्र क्रमश: 9 और 6 साल है. वे हमले वाले दिन एक अलमारी में करीब 14 घंटे छुपे रहे थे, जिस वजह से बच गए. अभी वे अपने चाचा-चाची के पास हैं.
बच्ची को लेकर बोले बाइडेन- उसने जो सहा वो अकल्पनीय
एविगेल की साथ हुई त्रासदी को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कई मौकों पर बयां किया है और उसे छुड़ाने का वादा किया था. बच्ची का इसी 24 नवंबर को चौथा जन्मदिन था जब वह हमास के कब्जे में बंधक थी. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में एविगेल इदान को छोड़ जाने को लेकर खुशी व्यक्त की.
बाइडेन ने कहा कि 4 वर्षीय बच्ची ने 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमले के दौरान हमास लड़ाकों की ओर से अपने माता-पिता को मारे जाते हुए देखा था और तब से उसे पकड़ कर रखा गया था. राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा कि उसने (बच्ची) जो सहा वह अकल्पनीय है.
Welcome home 💙 pic.twitter.com/OuEmvWy6kl
— Israel ישראל 🇮🇱 (@Israel) November 26, 2023
रेड क्रॉस ने बताया कैसी है छोड़े गए लोगों की सेहत
रविवार को छोड़ गए समूह को शाम 5 बजे के आसपास रेड क्रॉस संस्था को सौंपा गया था. रेड क्रॉस ने उन्हें इजरायली सेना को सौंप दिया. रेड क्रॉस ने कहा कि प्रारंभिक चिकित्सा जांच से पता चला है कि सभी अच्छी स्थिति में हैं. वहीं, बुजुर्ग इजरायली बंधकों में से एक को हेलीकॉप्टर के जरिए सीधे बेर्शेबा में सोरोका मेडिकल सेंटर ले जाया गया था.
क्या है इजरायली बंधकों और फिलिस्तीनी कैदियों की अदला-बदली की डील?
बता दें कि इजरायल और हमास के बीच बंधकों और फिलिस्तीनी कैदियों की अदला-बदली का समझौता कतर ने कराया है, जिसके चलते शुक्रवार (24 नवंबर) को चार दिन का संघर्षविराम लागू हुआ था. दोनों पक्षों के बीच हुए समझौते के तहत हमास के कब्जे से 50 इजरायलियों और इजरायल की जेलों से 150 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया जाना है.
इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा है कि जब तक कैदियों को रिहा किया जा रहा है तब तक इजरायल और हमास के बीच जंग में विराम जारी रह सकता है. बाइडेन ने कहा कि और वह तब तक चैन से नहीं बैठेंगे जब तक कि हर एक बंधक को उनके प्रियजनों को वापस नहीं लौटा दिया जाता है.
इजरायल-हमास जंग में अब तक इतने लोगों ने गंवाई जान
अलजजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, 7 अक्टूबर को हमास के हमले के बाद से शुरू हुए इजरायली हमलों में गाजा में 14,800 से ज्यादा फिलिस्तीनी मारे गए हैं, वहीं इजरायल में हमास के हमलों में मरने वालों की आधिकारिक संख्या 1,200 है.
यह भी पढ़ें- पिता को देखते ही लिपट गई बच्ची, हमास के चंगुल से छूटकर आए बंधक अपने परिवार से मिलकर हुए भावुक, देखें वीडियो