Hamas Hostage Video: हमास के सशस्त्र विंग ईज्जेदीन अल-क़साम ब्रिगेड्स ने शनिवार (4 जनवरी) को एक वीडियो जारी किया, जिसमें अक्टूबर 2023 के हमले में गाजा में बंदी बनाई गई इजरायली सैनिक लिरी अलबैग को दिखाया गया है. ये वीडियो तीन मिनट 30 सेकंड का है, जिसमें 19 साल की लिरी अलबैग हिब्रू में इजरायली सरकार से अपनी रिहाई की अपील कर रही हैं.


AFP की रिपोर्ट के मुताबिक ये वीडियो किस तारीख का है, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है और अभी इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं हो सकी है. 'होस्टेज और मिसिंग फैमिलीज फोरम' ने अपने एक बयान में बताया कि लिरी के परिवार ने इस वीडियो को पब्लिश करने की अनुमति नहीं दी है. परिवार ने अपील करते हुए कहा "हम प्रधानमंत्री, दुनिया के नेताओं और सभी निर्णय-निर्माताओं से अपील करते हैं: यह फैसला लेने का समय है इसे अपना बच्चे समझे और इस पर जल्द से जल्द फैसला लें."


हमास और इस्लामिक जिहाद ने किया वीडियो जारी


लिरी अलबैग को 18 साल की उम्र में गाजा सीमा पर नहाल ओज बेस से पकड़ा गया था. उनके साथ छह बाकी महिला सैनिक भी थीं जिनमें से पांच अभी भी बंदी हैं. हमास और इसके सहयोगी इस्लामिक जिहाद ने अब तक कई वीडियो जारी किए हैं जिसमें वे इजरायली बंधकों को दिखा रहे हैं. अक्टूबर 2023 के हमले के दौरान 251 इजरायली बंधकों को पकड़ा गया था जिनमें से 96 अभी भी गाजा में हैं. इजरायली सेना का कहना है कि 34 बंधक मारे गए हैं.


हमास ने शुक्रवार (3 जनवरी) को कहा कि गाजा में संघर्ष विराम और बंधकों की रिहाई के लिए इजरायल के साथ अप्रत्यक्ष बातचीत फिर से कतर में शुरू होनी थीं. इसके बाद से कोई नया अपडेट नहीं आया है. कतर, मिस्र और संयुक्त राज्य अमेरिका के मध्यस्थों ने महीनों तक संघर्ष को खत्म करने के लिए प्रयास किए हैं, लेकिन वे युद्ध को खत्म करने में सफल नहीं हो सके. ऐसे में इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के आलोचकों का कहना है कि वह बंधकों की रिहाई के मामले में देरी कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें: Mahakumbh 2025: कुंभ के 50 दिनों में चलेंगी 13 हजार ट्रेनें, चित्रकूट-अयोध्या-बनारस के लिए भी तय हुई गाड़ियां; जानें और क्या होंगे खास इंतजाम