Israel Hamas War: इजरायल ने हमास की ओर से किए जा रहे हमले पर चीन की ओर से स्पष्ट आलोचना नहीं किए जाने पर 'गहरी निराशा' जाहिर की है. मध्य पूर्व मुद्दे के लिए चीनी सरकार के विशेष दूत के साथ अपनी बातचीत में इजरायल के राजदूत रफी हरपाज़ ने कहा कि इजरायल दक्षिणी इजरायल में नवीनतम घटनाओं पर चीन के बयानों और मीडिया रिपोर्टों से बहुत निराश है.
इजरायली राजदूत ने कहा, "आतंकवादी संगठन हमास की ओर से निर्दोष नागरिकों के खिलाफ किए गए आतंकवादी हमलों और नरसंहारों के साथ-साथ गाजा पट्टी में दर्जनों लोगों के अपहरण की कोई स्पष्ट निंदा (चीन की ओर से) नहीं की गई. न ही इजरायल के अपने और अपने नागरिकों की रक्षा करने के अधिकार का कोई जिक्र किया गया."
इजरायली राजदूत रफी हरपाज ने इजरायल की ओर से किए गए हमलों को जायज ठहराते हुए कहा, "मानव समाज के लिए अभूतपूर्व और असहनीय क्रूर हमले के सामने किसी भी संप्रभु राज्य का रक्षा करने का अधिकार मौलिक अधिकार है."
हमास-इजरायल युद्ध को लेकर चीन ने क्या कहा?
इजरायल-हमास युद्ध को लेकर चीन के विदेश मंत्रालय ने इस हफ्ते बयान दिया था. चीन ने अपने बयान में कहा था कि देश फलस्तीन और इजरायल के बीच तनाव और हिंसा के प्रसार से काफी बहुत चिंतित है. चीनी विदेश मंत्रालय ने कहा, 'हम संबंधित पक्षों से शांत रहने, संयम बरतने और नागरिकों की रक्षा के लिए आपसी बैर को तुरंत खत्म करने और स्थिति को और बिगड़ने से रोकने का आह्वान करते हैं.'
चीनी विदेश मंत्रालय के बयान में इस बात पर जोर डाला गया कि "संघर्ष को खत्म का मौलिक तरीका दो-राज्य समाधान को लागू करने और फलस्तीन के एक स्वतंत्र राज्य की स्थापना में निहित है. चीन ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से इस मामले ज्यादा तत्परता के साथ निपटाने और स्थायी शांति लाने का एक रास्ता तलाशने की वकालत की. इजरायल ने कहा, 'चीन के बयान हालिया घटनाओं और त्रासदियों के मुतबिक नहीं हैं, उनके बयान का स्तर तबाही से मेल नहीं खाते हैं.'
ये भी पढ़ें: