Submarine Missing: समंदर में डुबे हुए टाइटैनिक का मलबा देखने पर्यटकों को लेकर गई पनडुब्बी लापता हो गई. जिसके बाद से मध्य अटलांटिक महासागर में लापता पनडुब्बी को लेकर तलाश अभियान जारी है. रविवार को समंदर में जाने के बाद इस पनडुब्बी से संपर्क टूट गया. और तब से ही सर्चिंग टीम पनडुब्बी की तलाश में जुटी हुई है.  


टूर कंपनी ओशियनगेट के मुताबिक, इस छोटी पनडुब्बी में पांच लोग सवार थे. संकट की बता यह है कि लापता पनडुब्बी में ऑक्सीजन कम होता जा रहा है, जिसके चलते उसमें सवार लोगों की जान खतरे में पड़ी हुई है. कंपनी का दावा है कि आमतौर पर इस पनडुब्बी में आपात स्थिति में चार दिन की ऑक्सीजन होती है.पनडुब्बी में सवार पांच लोगों में ब्रिटेनी अरबपति हामिश हार्डिंग भी शामिल हैं. 


ऐसे टूटा विमान का संपर्क 


यूएस कोस्ट गार्ड ने लापता पनडुब्बी को लेकर बताया कि पानी के अंदर जाने के एक घंटा 45 मिनट बाद इस विमान से से संपर्क टूट गया था. टूर कंपनी ओशियनगेट का कहना है कि हम पनडुब्बी की खोजने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. हालांकि अभी तक हमें किसी तरह की सफलता हाथ नहीं लगी है.  उधर, अमेरिका और कनाडा की नेवी फोर्स और व्यवसायिक रूप से समंदर की गहराई में जाने वाली कंपनियां इस खोज अभियान में जुटी हुई हैं. 






खत्म हो रहा है ऑक्सीजन


पनडुब्बी के लापता होने के बाद अमेरिकी कोस्ट गार्ड के रियर एडमिरल जॉन मॉगर ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि हम अनुमान लगा रहे हैं कि पनडुब्बी को खोजने के लिए हमारे पास 70 घंटों से लेकर 96 घंटों तक का समय है. ऐसे में यह समय लगातार कम हो रहा है. ऐसे में पनडुब्बी में सवार लोगों के लिए जान का खतरा बढ़ता जा रहा है. 


 ब्रितानी अरबपति ने यात्रा से पहले दी थी जानकारी 


टाइटैनिक का मलबा देखने जाने से पहले ब्रितानी अरबपति हामिश हार्डिंग ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा था कि मुझे ये बताते हुए गर्व हो रहा है कि मैं टाइटैनिक के मलबे तक जाने वाले अभियान का हिस्सा हूं. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया था कि न्यू फ़ाउंडलैंड में पिछले चार दशकों की सबसे भीषण सर्दी की वजह से 2023 में टाइटैनिक तक जाना वाला ये अकेला मानवीय मिशन भी हो सकता है. उन्होंने आगे अपनी यात्रा को लेकर कहा कि मौसम की वजह से एक मौका बना है और हम कल डुबकी लगाने का प्रयास करेंगे. उन्होंने बताया कि उनकी टीम में कुछ प्रसिद्ध खोजकर्ता भी हैं, जो उनके साथ समंदर के अंदर जाएंगे. 


ये भी पढ़ें: UNGA President: UNGA अध्यक्ष ने भारत को बताया संभावित महाशक्ति, की UNSC में स्थाई सदस्यता की वकालत