Humza Yousaf Scotland: पाकिस्तानी मूल के हमजा बनेंगे स्कॉटलैंड के पहले मुस्लिम प्रधानमंत्री, क्या है ऋषि सुनक के साथ उनकी 'रार', जानिए
Scotland Humza Yousaf: पाकिस्तानी मूल के हमजा यूसुफ स्कॉटलैंड के फर्स्ट मिनिस्टर यानी भारत में प्रधानमंत्री के समकक्ष पद पर बैठने जा रहे हैं. बुधवार को उन्हें फर्स्ट मिनिस्टर पद की शपथ दिलाई जाएगी.
Scotland: पश्चिम देशों में एशियाई मूल के लोगों का दबदबा बढ़ता जा रहा है. ब्रिटेन के बाद एक और एशियाई नेता ने किर्तिमान स्थापित किया है. दरअसल, पाकिस्तानी मूल के हमजा यूसुफ स्कॉटलैंड के अगले नेता चुने गए है. 37 वर्षीय हमजा स्कॉटलैंड के पहले मुस्लिम फर्स्ट मिनिस्टर बनेंगे. अब वे देश के फर्स्ट मिनिस्टर के तौर पर इस देश का नेतृत्व करेंगे.
स्कॉटलैंड में हुए चुनाव में अपने प्रतिद्वंद्वी केट फोर्ब्स को हराकर हमजा ने यह रिकॉर्ड बनाया है. पाकिस्तान के लोगों के लिए यह खबर गौरवान्वित करने वाली है. हमजा स्कॉटलैंड के फर्स्ट मिनिस्टर निकोला स्टर्जन की जगह लेंगे और उनके राजनीतिक वारिस बनेंगे. निकोला स्टर्जन ने इस साल फरवरी माह के मध्य में अपने पद से इस्तीफ दे दिया था. हमजा पहले मुसलमान और पहले ऐसे गैर स्कॉटिश नागरिक हैं जिन्हें यह जिम्मेदारी मिली है.
बुधवार को शपथ लेंगे हमजा
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को हमजा यूसुफ को स्कॉटलैंड के सुप्रीम कोर्ट में फर्स्ट मिनिस्टर पद की शपथ दिलाई जाएगी. इसके साथ ही स्कॉटलैंड यूरोप का पहला ऐसा देश बन जाएगा, जिसका नेतृत्व एक मुस्लिम नेता करेगा. हमजा अब स्कॉटिश नेशनल पार्टी (SNP) के मुखिया भी हैं. स्कॉटलैंड में फर्स्ट मिनिस्टर अन्य देशों के प्रधानमंत्री के समकक्ष है. मौजूदा समय में हमजा यूसुफ स्कॉटलैंड सरकार में स्वास्थ्य मंत्री हैं.
सुनक के साथ मतभेद आए सामने
इससे पहले भारतीय मूल के ऋषि सुनक पहले हिंदू प्रधानमंत्री हैं जो यूके का नेतृत्व कर रहे हैं.अब हमजा ने स्कॉटलैंड के फर्स्ट मिनिस्टर पद का पद हासिल कर पाकिस्तान को जश्न का मौका दिया है. हालांकि भारत-पाकिस्तान वाली तकरार सुनक और हमजा के बीच भी देखने को मिल रही है. दरअसल सुनक, हमजा के साथ मिलकर काम करने को इच्छुक हैं लेकिन उनकी अपनी शर्त है. सुनक ने स्पष्ट कर दिया है कि वह उन्हें स्वतंत्रता के लिए नए सिरे से वोटिंग की मंजूरी नहीं देंगे. ऐसे में हमजा के सामने अलग चुनौतियां अलग हैं.
हमजा के लिए अपनी पार्टी के नेताओं को साथ लेकर चल पाना आसान नहीं होगा. इसके साथ ही पार्टी के अंदर खींचतान चल रही है. कुछ लोग उन पर सवाल उठा रहे हैं. इस बता की पुष्टि सुनक के प्रवक्ता की तरफ से की गई है.
जीत के बाद दिया भावुक भाषण
चुनाव जीतने के बाद हमजा ने बेहद भावुक करने वाला भाषण दिया. जीत के बाद उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि इस देश में मेरे दादा-दादी एक अप्रवासी की तरह आये थे, उन्होंने कभी भी अपने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि उनका पोता एक दिन स्कॉटलैंड का नेतृत्व करेगा.
पाकिस्तान के पंजाब से आये थे उनके पूर्वज
पाकिस्तानी मूल के हमजा यूसुफ का जन्म ग्लासगो में सन् 1985 में हुआ था. हमजा के पिता मुजफ्फर यूसुफ 1960 में ग्लासगो आए थे. उनकी मां केन्या के एक पंजाबी मूल के परिवार से थीं.उनके दादा-दादी पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मिया छन्नू से स्कॉटलैंड आए थे.