Hardeep Singh Nijjar: कनाडा में एक और खालिस्तानी आतंकी पर हमला, हरदीप सिंह निज्जर के सहयोगी के घर पर फायरिंग
Hardeep Singh Nijjar Killing: खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर भारत और कनाडा के बीच काफी विवाद भी हुआ था. इस बीच अब उसके सहयोगी पर हमला हुआ है.
Khalistani in Canada: खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर के एक सहयोगी के घर को निशाना बनाया गया है. निज्जर के सहयोगी के घर पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई गई हैं. ये हमला ऐसे समय पर हुआ है, जब भारत और कनाडा के बीच निज्जर की हत्या को लेकर राजनयिक विवाद पैदा हो गया था. खालिस्तानी आतंकी निज्जर की पिछले साल 18 जून को ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत के सर्रे शहर में एक गुरुद्वारे के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
कनाडाई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिस घर पर गोलियां बरसाई गई हैं, वो सिमरनजीत सिंह का है. ये हमला कनाडाई समय के मुताबिक गुरुवार तड़के हुआ है. चश्मदीदों का कहना है कि घर के बाहर पार्क की गई कार और घर गोलियां के निशान से भर गए. रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (आरसीएमपी) की सर्रे शहर की पुलिस ने बताया है कि शहर के दक्षिणी इलाके में एक घर पर गोलीबारी की गई है. इस घटना में किसी के घायल होने की जानकारी नहीं है.
किस वक्त हुआ सिमरनजीत के घर पर हमला?
सर्रे पुलिस की तरफ से जारी किए गए बयान में कहा गया कि एक फरवरी को रात 1.21 बजे उसे एक घर पर गोलीबारी की रिपोर्ट मिली. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिसकर्मी वहां पहुंचे. उन्होंने घर पर गोलियों के निशान देखें और मामले की जांच के लिए सबूत इकट्ठा कर लिए. पुलिस का क्राइम विभाग इस केस को देख रहा है. जांचकर्ताओं का कहना है कि अधिकारी इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर इस हमले के पीछे की वजह क्या थी.
खालिस्तानियों ने भारत पर आरोप मढ़ना शुरू किया
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, खालिस्तानी समूहों ने इस हमले के बाद भारत पर आरोप लगाना शुरू कर दिया है. सिमरनजीत सिंह वही शख्स है, जिसने 26 जनवरी को वैंकुवर में भारतीय दूतावास के बाहर प्रदर्शन का आयोजन करवाया था.
ब्रिटिश कोलंबिया गुरुद्वारा परिषद के प्रवक्ता और कनाडा के एक प्रमुख अलगाववादी नेता मोनिंदर सिंह ने आउटलेट सीबीसी न्यूज को बताया कि सिमरनजीत सिंह को लग रहा है कि उसके घर पर हमला करवाने में भारत या उसके सहयोगियों का हाथ है, ताकि उन्हें डराया जा सके. उन्हें उनके जरिए किए गए कामों को लेकर डराया जा रहा है. अलगाववादी नेता ने आगे कहा कि सिमरनजीत सिंह का निज्जर के साथ संबंध होना भी हमले की वजह हो सकता है.
अलगाववादी नेता ने आगे कहा कि सिमरनजीत सिंह का निज्जर के साथ संबंध होना भी हमले की वजह हो सकता है. हालांकि, सर्रे और इसके आस-पास के इलाकों में इन दिनों हिंसा काफी बढ़ गई है. कई जगहों पर गैंग वार देखने को मिल रही है.