Harini Amarasuriya: हरिनी अमरसूर्या ने श्रीलंका की 16वें प्रधानमंत्री के रूप में पदभार ग्रहण किया है. वो श्रीलंका के इतिहास में प्रधानमंत्री पद संभालने वाली तीसरी महिला बन गई हैं. श्रीलंका की नई पीएम काफी पढ़ी लिखी हैं और उनका खास भारत से कनेक्शन भी है.
हरिनी अमरसूर्या का शैक्षिक सफर भारत से शुरू हुआ. तमिल आंदोलन के दौरान श्रीलंका में स्कूल और कॉलेज बंद होने की वजह से उन्होंने 1990 में दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदू कॉलेज में दाखिला लिया. यहां उन्होंने समाजशास्त्र में स्नातक की पढ़ाई पूरी की. हिंदू कॉलेज में अपने दिनों के दौरान हरिनी ने न केवल पढ़ाई में उत्कृष्टता दिखाई बल्कि कॉलेज के उत्सवों और बहसों में सक्रिय रूप से भाग लिया. दिलचस्प बात यह है कि प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक इम्तियाज अली उनके बैचमेट रहे हैं. स्नातक के बाद, उन्होंने एडिनबर्ग विश्वविद्यालय, स्कॉटलैंड से सामाजिक मानविकी में पीएचडी पूरी की.
श्रीलंका में वापसी और सामाजिक कार्य
शिक्षा के बाद, हरिनी अमरसूर्या ने श्रीलंका में स्वास्थ्य और शिक्षा से संबंधित NGO में काम किया. सुनामी से प्रभावित बच्चों की मदद करने के उनके प्रयासों ने उन्हें व्यापक पहचान दिलाई. इसके बाद, उन्होंने एक कॉलेज में प्रोफेसर के रूप में कार्य किया और समाजशास्त्र और मानविकी के क्षेत्र में शिक्षा दी.
हरिनी का राजनीतिक करियर
2019 में हरिनी ने जनता विमुक्ति पेरामुना (JVP) पार्टी के माध्यम से राजनीति में कदम रखा. उनकी सामाजिक प्रतिबद्धता और नेतृत्व क्षमता के चलते उन्हें 2020 में सांसद चुना गया. सितंबर 2024 में उन्हें श्रीलंका की अंतरिम प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त किया गया, जो उनकी नेतृत्व क्षमता का प्रमाण है.
हिंदू कॉलेज का गौरव और भारत से संबंध
हिंदू कॉलेज की प्रिंसिपल अंजू श्रीवास्तव ने हरिनी की उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि यह कॉलेज के लिए सम्मान की बात है. उनका कहना था कि हिंदू कॉलेज की शिक्षा ने हरिनी को नेतृत्व कौशल को निखारने में मदद की होगी. हरिनी की यह नई भूमिका भारत और श्रीलंका के रिश्तों को और मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित हो सकती है. उनके पूर्व बैचमेट्स ने भी इस उपलब्धि पर खुशी जताई.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर शशि थरूर का फूटा गुस्सा, कहा- क्या ये शहर देश की राजधानी होनी चाहिए