क्या मां ने ही की थी अपनी बेटी की हत्या? कोर्ट ने 2 दिन पहले फांसी की सजा पर लगाया स्टे; वकील ने पेश किए ये सबूत
अमेरिका के टेक्सास में सोमवार में एक महिला को मौत की सजा दी जानी थी लेकिन इससे सिर्फ दो दिन पहले कोर्ट ने स्टे लगा दिया.
अमेरिका के टेक्सास में सोमवार में एक महिला को मौत की सजा दी जानी थी लेकिन इससे सिर्फ दो दिन पहले कोर्ट ने स्टे लगा दिया. महिला पर आरोप है कि उसने 15 साल पहले अपने ही बच्ची की हत्या कर दी थी. इस मामले में कोर्ट ने महिला को घातक इंजेक्शन लगाकर मौत की सजा देने का फैसला सुनाया हुआ था. इस सजा पर सिर्फ दो दिन पहले इसलिए स्टे लगा दिया गया क्योंकि अब महिला के वकील ने उसके पक्ष में नए सबूत पेश किए हैं.
अगर आरोपी महिला को मौत की सजा दी जाती है तो वह टेक्सास में इतनी सख्त सजा पाने वाली पहली महिला होगी. महिला शुरू से अपने बेगुनाह होने का दावा कर रही है. अब महिला के वकील ने नए सबूत पेश करते हुए दावा किया है कि उसकी दो साल की बेटी की मौत साल 2007 में दुर्घटनावश गिरने की वजह से हुई थी न कि बाल शोषण के कारण. हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि कोर्ट महिला के बचाव में नए सबूतों पर कब तक विचार करेगी.
मौत की सजा पर स्टे लगाए जाने के बाद एक बयान में महिला ने कहा, "मैं आभारी हूं कि कोर्ट ने मुझे जीने और अपनी बेगुनाही साबित करने का मौका दिया. मेरी बेटी आज भी मेरे दिल में है और हमेशा रहेगी." महिला की फांसी पर स्टे लगाए जाने का स्वागत कई सेलिब्रिटीज और नेताओं ने किया है. इन लोगों का मानना है कि महिला की सजा पर फिर से सुनवाई होनी चाहिए.
महिला पर क्या हैं आरोप
महिला पर आरोप हैं कि उसने साल 2008 में अपनी बेटी की बुरी तरह से पिटाई की और उसे काटा था. इसके बाद महिला ने इमरजेंसी नंबर पर कॉल कर जानकारी दी था कि उसकी बेटी कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रही है. हालांकि, महिला के वकीलों का कहना है कि यह बयान उससे जबरदस्ती लिया गया था.
अब महिला के वकील ने फोरेंसिक विशेषज्ञों की मदद से नए सूबत जुटाए हैं, जिनमें कहा गया है कि बच्ची की मृत्यु उसकी सिर पर सीढ़ियों से गिरने की वजह से हुई थी. बच्ची उस समय सीढ़ियों से गिरी जब उसका परिवार दूसरी जगह शिफ्ट कर रहा था और इसके दो दिन बाद उसकी मौत हो गई. वकील का कहना है कि कोर्ट को शुरू से इस बारे में बताया गया है लेकिन अबतक इसपर विचार नहीं किया गया.
यह भी पढ़ें-
Upcoming Car Launch: होंडा से लेकर किआ और मर्सडीज तक, मई में लॉन्च हो सकती हैं ये कार
Kia Carens CNG: किआ कैरेंस का सीएनजी वर्जन भी जल्द हो सकता है लॉन्च, स्पाई इमेज में सामने आईं ये डिटेल