(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Omicron Origin: क्या चूहों से मनुष्य में आया है Omicron? नई स्टडी में किया गया दावा
Omicron Origin: तिआंजिन में नानकाई विश्वविद्यालय और नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर कम्युनिकेबल डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के शोधकर्ताओं ने यह शोध किया है.
Omicron Origin: कोरोनावायरस (coronavirus) का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) दुनिया भर के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है. इस वैरिएंट का ओरिजिन खोजने की कोशिश में वैज्ञानिक लगे हैं. अब इसके ओरिजिन को लेकर चीन के वैज्ञानिकों ने खुलासा किया है. चीनी शोधकर्ताओं ने एक नई स्टडी की है. इसके मुताबिक चूहों से ओमिक्रॉन की उत्पत्ति हुई है.
तिआंजिन में नानकाई विश्वविद्यालय और नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर कम्युनिकेबल डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के शोधकर्ताओं ने यह शोध किया है. यह स्टडी बायो सेफ्टी और बायो सिक्योरिटी जर्नल में प्रकाशित हुई है.
इस नई स्टडी के मुताबिक कोरोनावायरस मनुष्यों से चूहों में गया और फिर कई म्यूटेशन से गुजरने के बाद ये वापस चूहों से मनुष्यों में ओमिक्रॉन वैरिएंट के रूप में आ गया.
स्टडी के मुताबिक कोरोना के इस वैरिएंट में ऐसी बातें सामने आई हैं, जो शायद ही पहले के किसी अन्य वैरिएंट या उसके किसी सब वैरिएंट में पाई गई हों. इंसानों में ओमिक्रॉन वैरिएंट के पांच म्यूटेशन, चूहों के फेफड़ों के नमूनों में पाए गए म्यूटेशन के समान ही हैं. शोधकर्ताओं के अनुसार, ओमिक्रॉन की उत्पत्ति अज्ञात बनी हुई है. इसमें 50 से अधिक म्यूटेशन हैं, जिनमें से कई पिछले वैरिएंट्स में नहीं पाए गए हैं.
ओमिक्रॉन की उत्पत्ति को लेकर अलग-अलग राय
बता दें दुनियाभर के वैज्ञानिक ओमिक्रॉन के ओरिजिन का पता लगाने में जुटे हैं. इसे लेकर मोटे तौर पर तीन सिद्धांत दिए गए हैं. पहले सिद्धांत के मुताबिक वायरस एक ऐसे व्यक्ति में म्यूटेट होता है, जिसकी इम्यूनिटी कुछ कम है.
दूसरे सिद्धांत के मुताबिक ओमिक्रॉन वैरिएंट उन कोविड रोगियों के बीच म्यूटेट हो रहा है, जिन पर किसी का पहले ध्यान नहीं गया. तीसरा सिद्धांत यह कहता है कि हो सकता है कि जानवर की एक प्रजाति एक मानव से संक्रमित हो गई हो, जो मनुष्यों को दोबारा संक्रमित करने से पहले कई दौर के म्यूटेशन से गुजरी हो.
यह भी पढ़ें: