एक्सप्लोरर
Advertisement
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
ईरान के राष्ट्रपति रूहानी की ट्रंप को चेतावनी- परमाणु समझौते से हटने के होंगे 'गंभीर परिणाम'
रूहानी ने कहा कि 2015 में P5+1 के साथ तेहरान ने जो परमाणु समझौते किया था अगर कोई इस समझौते पर धोखा देता है, तो उसे यह समझ लेना चाहिए कि उसे काफी गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे.
तेहरान: ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को चेतावनी दी है. चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा है कि परमाणु समझौते से हटने पर अमेरिका को 'गंभीर परिणाम' भुगतने होंगे. रूहानी ने कहा कि 2015 में P5+1 के साथ तेहरान ने जो परमाणु समझौते किया था अगर कोई इस समझौते पर धोखा देता है, तो उसे यह समझ लेना चाहिए कि उसे काफी गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे.
टीवी पर सीधे प्रसारण में उन्होंने कहा कि उनकी सरकार इस समझौते से अंत तक जुड़ी हुई है और ट्रंप को समझौते से अलग नहीं होने की चेतावनी दी. इस समझौते पर अमेरिका के अलावा रूस, चीन, जर्मनी, ब्रिटेन और फ्रांस ने हस्ताक्षर किए थे. रूहानी ने कहा, "मैं व्हाइट हाउस में बैठे लोगों को बता देना चाहता हूं कि अगर वो अपने वादे पर कायम नहीं रहे, तो ईरान की सरकार इसपर बहुत कठोर प्रतिक्रिया देगी."
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
क्रिकेट
बॉलीवुड
चुनाव 2024
बिजनेस
Advertisement