Hathras Case: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में भगदड़ के दौरान हुई 121 लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया है.  भारत में स्थित रूसी दूतावास ने बुधवार को एक्स हैंडल पर लिखा, 'रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने उत्तर प्रदेश में भगदड़ मचने की घटना को लेकर भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शोक संदेश भेजा है. उन्होंने लिखा है कि कृपया उत्तर प्रदेश में हुई दुखद दुर्घटना पर शोक संवेदना स्वीकार करें.'


जापान के प्रधानमंत्री किशिदा ने अपने शोक संदेश कहा कि उन्हें यहा जानकर बहुत दुख हुआ कि भारत में भगदड़ मचने से कई लोगों की जान चली गई. जापान के विदेश मंत्रालय की वेबसाइट पर किए गए पोस्ट में किशिदा ने कहा, 'मैं जापान सरकार की तरफ से मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं, शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. ईश्वर से मैं घायल हुए लोगों के लिए शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.' 


हाथरस कांड में पुलिस ने किया केस दर्ज
दरअसल, उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में एक कथित धार्मिक उपदेशक ने सिकंदराराऊ क्षेत्र के फुलराई गांव में अपना उपदेश देने के लिए बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया था. इस दौरान जूता और टाई बेल्ट लगाकर उपदेश  देने वाला कथित बाबा अपने काफिले के साथ निकल गया, लेकिन जनता इसमे फंस गई. एक साथ छोटे से गेट से भीड़ को निकालने में भगदड़ मच गई, जिसमें 121 लोगों की जान चली गई और कई लोग घायल हैं. उत्तर प्रदेश पुलिस ने आयोजकों के खिलाफ केस दर्ज किया है. पुलिस ने आयोजकों पर साक्ष्य छुपाने और नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है. बताया जा रहा है कि प्रशासन की तरफ से सिर्फ 80 हजार लोगों को इकट्ठा होने की अनुमति थी, लेकिन पंडाल में 2.5 लाख लोग इकट्ठा हो गए थे, जिनको संभालना मुश्किल हो गया. 


यह भी पढ़ेंः UK General Election 2024: ब्रिटेन में ऋषि सुनक और कीर स्टार्मर की सीधी टक्कर, 650 सीटों के लिए कुछ ही देर में शुरू होने वाला है मतदान