Hawaiian Airlines Faces Turbulence: हवाईयन एयरलाइंस का एक विमान बड़े हादसे का शिकार होते-होते बच गया. फीनिक्स से होनोलूलू जा रहे विमान का आसमान में अचानक से बैलेंस बिगड़ गया. इस घटना में कई लोग घायल हो गए, जिनमें से 11 लोगों की हालत गंभीर है. होनोलूलू आपातकालीन चिकित्सा सेवा ने एक बयान में कहा कि 11 लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है और 9 अन्य की हालत स्थिर है.
होनोलूलू एयरपोर्ट की इमरजेंसी मेडिकल एजेंसी के मुताबिक, आसमान में विमान एक तूफान में फंस गया था. लैंडिंग से करीब 30 मिनट पहले ही विमान ने तूफान का सामना किया. इस घटना से विमान में काफी उथल-पुथल मची, जिसकी वजह से दर्जनों यात्री घायल हो गए. इमरजेंसी मेडिकल एजेंसी ने कहा, "इस घटना में 11 यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं. उन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है."
कुछ यात्रियों का सिर फट गया
एयरपोर्ट प्रशासन ने कहा, "फीनिक्स से आए हवाईयन एयरलाइंस की फ्लाइट के 36 यात्रियों को एयरपोर्ट पर ही इलाज दिया गया. उनमें से 20 यात्रियों को चोट ज्यादा थी इसलिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. इन 20 यात्रियों में भी 11 यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जबकि 09 यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं. बयान में कहा गया है कि कुछ यात्रियों के सिर भी फट गए हैं. कई लोगों को खरोंचें आई हैं तो वहीं कुछ लोग बेहोश भी हो गए थे.
विमान में 278 यात्री थे सवार
यात्री कायली रेयेस ने हवाई न्यूज नाउ को बताया कि उनकी मां सीट पर बैठी ही थीं कि उसी वक्त विमान तूफान से टकरा गया. उन्होंने कहा, "मां को सीट बेल्ट बांधने का मौका ही नहीं मिला. वह उड़ी और छत से जाकर टकराईं." एयरलाइन ने कहा कि विमान में 278 यात्री और चालक दल के 10 सदस्य सवार थे और सुबह करीब 10 बजकर 50 मिनट पर सभी को होनोलूलू में सुरक्षित उतर गया.