Hawaii Wildfires Reason: अमेरिका के सबसे खूबसूरत राज्य की बात आती है, तो इसमें हवाई का जिक्र जरूर होता है. प्रशांत महासागर के बीचों बीच मौजूद इस राज्य की खूबसूरती किसी जन्नत से कम नहीं है. कई द्वीपों से मिलकर बना हवाई राज्य इन दिनों 'जहन्नुम' बना हुआ है और इसकी वजह जंगलों में फैली आग है. इस आग की वजह से कई ऐतिहासिक इलाके जलकर राख होने की कगार पर आ गए हैं.


द गार्जियन के मुताबिक, हवाई में लगी आग की वजह से सबसे ज्यादा तबाही माउई काउंटी में हुई है. यहां हजारों लोगों को विस्थापित होना पड़ा है. सैकड़ों साल पुराने इस शहर के कई हिस्से अब जल चुके हैं. जंगली आग के चलते मरने वालों की संख्या 67 हो गई है. यह आपदा हाल के सालों में अमेरिका में जंगली आग लगने की सबसे बड़ी घटनाओं में से एक है. आइए जानते हैं कि इस जंगली आग की वजह क्या है. 


कैसे हुई जंगली आग की शुरुआत?


हवाई के माउई काउंटी में आग की शुरुआत पहले सूखे पौधों से शुरू हुई. फिर देखते ही देखते ये आबादी वाले इलाकों तक पहुंच गई. इसमें सबसे बड़ा योगदान 60 मील प्रतिघंटा की रफ्तार से चलने वाली हवाओं का रहा. आग तट की ओर बढ़ते हुए लहैना इलाके तक पहुंच गई. लहैना फॉरेस्ट रिजर्व से सटा हुआ है, जहां 1700 के करीब की लकड़ी की इमारतें बनी हुई हैं. आग की वजह से यहां अब सब बर्बाद हो गया है.


लैहना माउई काउंटी की ऐतिहासिक जगहों में से एक है. आग की वजह से हालात ऐसे हो गए कि लोगों को जान बचाकर भागना पड़ा. कुछ लोगों ने जान बचाने के लिए समुद्र में छलांग  भी लगाई है, जिन्हें बाद में सुरक्षित बाहर निकाला गया. वैज्ञानिकों का कहना है कि पहले आग जंगलों में लगी और फिर तेज हवाओं ने इसे आबादी वाले इलाकों की ओर बढ़ने का मौका दिया. 


आग लगने की वजह क्या है? 


अमेरिका अधिकारियों ने अभी तक ये नहीं बताया है कि आखिर किस वजह से आग लगी. हालांकि, राष्ट्रीय मौसम सेवा ने चेतावनी जारी करते हुए कहा था कि माउई द्वीप को तेज हवाओं और कम आर्द्रता का सामना करना पड़ेगा. मौसम विभाग ने चेताया था कि ऐसे हालातों में जंगलों में आग लग सकती है और हवा की वजह से इसके चारों ओर फैलने का खतरा है. 


हवाई पहले से ही सूखे के हालातों का सामना कर रहा था. तभी सैकड़ों किलोमीटर दूर समुद्र में डोरा तूफान बनने की खबर आई, जिसकी वजह से इलाके में तेज हवाएं चलने लगीं. हवाओं की रफ्तार इतनी ज्यादा रही है कि कई इलाकों में बिजली गुल हो गई. हालांकि, माउई द्वीप पर लगी आग को तेजी से फैलने में डोरा तूफान की वजह से चल रहीं तेज हवाएं ही जिम्मेदार बताई जा रही हैं. 


यह भी पढ़ें: जंगल में लगी आग ने लिया रौद्र रूप, बड़ी-बड़ी लपटों ने शहर में मचाई तबाही, जान बचाने समुद्र में कूदे लोग