मैड्रिड: स्पेन कोरोना वायरस की सबसे ज्यादा मार झेल रहा है, अबतक हजारों लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें स्वास्थ्यकर्मी भी शामिल हैं. कोरोना से मरने वाले इन्हीं स्वास्थकर्मियों का नाम लेते वक्त महिला स्वास्थ्य अधिकारी भावुक हो गईं. स्पेन की रीजनल स्वास्थ्य अधिकारी वेरोनिका कसादो कोरोना वायरस की वजह मारे गए स्वास्थ्य कर्मियों का नाम पढ़ते-पढ़ते भावुक हो गईं. थोड़ी हिम्मत जुटाकर  दोबारा नाम पढ़ने की कोशिश करती हैं लेकिन वो अपने आंसू रोक नहीं पायीं.

रोते रोते वेरोनिका कसादो ने नाम पड़ने शुरू किए, उन्होंने कहा, '' ''जाहिर है, कुछ लोगों का उल्लेख किए बगैर मैं यहां से नहीं जा सकती.  इसाबेल मुनोज, ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर. फ्यूएंट डे सैन...एंटोनियो गुटरेज, एरास डी रेनुवा, ग्रामीण स्वास्थ्य कॉर्डिनेटर  लुइस फर्नांडीस, ग्रामीण स्वास्थ्य परिवार के डॉक्टर लिनेरेस डी रियोफ्रीओ, मैरिसोल सैक्रिस्टन,सेगोविया के जनरल अस्पताल में चौकीदार.'' इन नामों को पढ़ते हुए वे भावुक हो गयीं और आखिर में सिर्फ इतना कहा कि मुझे माफ कर दीजिए.

अमेरिका के बाद स्पेन में सबसे ज्यादा तबाही
दरअसल अमेरिका के बाद अगर किसी देश में सबसे ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित लोग हैं तो स्पेन ही है.  स्पेन में दो लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमित लोग हैं. 23 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना वायरस की मार झेल रहे स्पेन में अब हालात सुधर रहे हैं. 5वें हफ्ते में कोरोना से मरने वाले लोगों के ग्राफ में गिरावट दर्ज की गई.




कोरोना पर ऐसे काबू पा रहा है स्पेन
स्पेन में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए कोरोना की टेस्टिंग बढ़ाई गयी, यहां लगभग 12 लाख लोगों का टेस्ट किया गया. स्पेन में कड़ाई से लॉकडाउन का पलायन कराया गया. सामाजिक दूरी और स्वच्छता की वजह से स्पेन में कोरोना के केस कम हुए. स्पेन में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में गिरावट पूरी दुनिया के लिए राहत की खबर है.