Global Warming Side Effects: क्लाइमेट चेंज की वजह से यूरोप पिछले 500 सालों में सबसे ज्यादा गर्मी का सामना कर रहा है. यहां हीटवेव ने लोगों को परेशान कर रखा है. सबसे ज्यादा दिक्कत ब्रिटेन में हो रही है. यहां अभी तक सबसे ज्यादा तापमान दर्ज किया जा रहा है. स्थिति ये है कि ब्रिटेन की कई नदियां सूख चुकी हैं और कई सूख रहीं हैं. यहां के कई शहरों में पानी का संकट खड़ा हो गया है.


इन सबके बीच सूखती नदियों के अंदर से पुराना इतिहास भी बाहर आ रहा है. ऐसा इतिहास जो सैकड़ों साल पुराना है और नदी में दफन हो गया था. ऐसी ही एक घटना यहां के उत्तरी यॉर्कशायर में सामने आई है. यहां एक नदी के सूखने के बाद एक मध्यकालीन गांव बाहर निकला है जो सदियों से पानी के नीचे डूबा हुआ था.


साफ दिखाई दे रहा है खंडहर


रिपोर्ट के मुताबिक, इस मध्यकालीन गांव के कई निशान नदी सूखने के बाद मिले हैं. नदी के अंदर खंडहर मिले हैं जो इस गांव की इमारतों के सबूत देते हैं. इस स्कार हाउस जलाशय का पानी सूखने के बाद पत्थर की दीवारें, गेट और गाँव के पुराने घर अब स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह जगह एक सदी से भी अधिक समय से खाली पड़ी थी. रिसर्चर्स के अनुसार, नदी में मिली इस बस्ती में किसी समय 1,250 लोगों का घर था. लेकिन 20वीं सदी की शुरुआत में यहां पानी की जरूरतों को पूरा करने के लिए बांध बनाया गया था. हालांकि यह पहली बार नहीं है जब यह गांव दिखाई दिया है. कुछ लोगों ने बताया कि 1995 में भी जब इस एरिया में गर्मी बढ़ी थी तो नदी के सूखने पर यह गांव दिखा था.


तुर्की में दिखाई दिया था प्राचीन चर्च


दूसरी ओर यूरोप के देशों में पुराने गांव या ऐतिहासिक चीजें मिलने का यह पहला मामला नहीं है. 2020 में, तुर्की के पश्चिमी क्षेत्र में एक विशाल चर्च दिखाई दिया था. इसे 1,600 वर्ष पुराना बताया गया था. तब चर्च जून के महीने में इज़निक झील के साफ पानी के नीचे दिखाई दिया था. यह चर्च झील में डूबा हुआ है. हालांकि यह संभव कोरोना की वजह से हो पाया. दरअसल, कोरोना की वजह से उस समय लॉकडाउन लगा था और सबकुछ बंद था. इससे प्रदूषण भी नहीं था. ऐसे में झील का पानी साफ हुआ और लोगों को नीचे चर्च दिख गया.


ये भी पढ़ें


Curfew In Iraq: इराक में शिया धर्मगुरू ने राजनीति छोड़ी, राष्ट्रपति भवन में घुसे समर्थक, 8 की मौत, देशभर में कर्फ्यू