Heaviest Animal On Earth: पेरू के एक रेगिस्तान में वैज्ञानिकों ने पृथ्वी पर मौजूद अब तक के सबसे भारी जानवर के बारे में पता लगाया है. वैज्ञानिकों का अनुमान है कि इसका वजन 340 टन तक रहा होगा. यानी यह जानवर ब्लू व्हेल से तीन गुना अधिक भारी रहा होगा. अब वैज्ञानिकों ने जिस जानवर के बारे में पता लगाया है वह बहुत समय पहले विलुप्त हो चुका है. वैज्ञानिकों ने इस जीव का नाम पेरुसेटस कोलोसस बताया है. 


पेरू के एक रेगिस्तान में जानवर के जो अवशेष मिलें हैं, उन्हें देख अनुमान लगाया गया है कि यह लगभग 39 मिलियन वर्ष पहले यहां रहता होगा. जर्मनी में स्टेट म्यूज़ियम ऑफ़ नेचुरल हिस्ट्री स्टटगार्ट के एक शोधकर्ता डॉ. एली एमसन ने इस जानवर के बारे में जानकारी दी है. उन्होंने दावा किया कि खोज के दौरान जानवर की कुल अठारह हड्डियां बरामद की गईं. उन्होंने बताया कि यह एक प्रारंभिक प्रकार की व्हेल है, जिसे बेसिलोसॉरिड के नाम से जाना जाता है. 


ब्लू व्हेल के तीन गुना रहा होगा वजन 


डॉ. एली एमसन ने बताया कि जानवर की कुल 18 हड्डियों में 13 कशेरुक (रीढ़ की हड्‌डी का अंश), चार पसलियां और एक कूल्हे की हड्डी शामिल है और 17 से 20 मीटर (55.8 से 65.6 फीट) लंबा है. पेरुसेटस का वजन संभवतः ब्लू व्हेल से दो से तीन गुना अधिक था, जिसका वजन आज अधिकतम 149.6 मीट्रिक टन है. ब्रुसेल्स में रॉयल बेल्जियन इंस्टीट्यूट ऑफ नेचुरल साइंसेज की डॉ. रेबेका बेनियन ने कहा कि प्रत्येक कशेरुका का वजन 100 किलोग्राम से अधिक है, जो पूरी तरह से आश्चर्यजनक है. जानवर की पसलियों की लंबाई 1.4 मीटर है. ऐसे में उन्होंने कहा कि पी. कोलोसस अब तक ज्ञात सबसे भारी जानवर हो सकता है. 


30 हाथी के बराबर एक जीव 


बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, पेरुसेटस कोलोसस की खोज 13 साल पहले पेरू के जीवाश्म वैज्ञानिकों ने की थी. उस समय से, वैज्ञानिक व्हेल के आंशिक कंकाल के आधार पर उसके आकार और वजन का अनुमान लगा रहे थे. अब विशेषज्ञों ने पृथ्वी पर सबसे भारी जानवर के बारे में खुलासा किया है. वैज्ञानिकों का दावा है कि 'पेरुसेटस का वजन लगभग दो ब्लू व्हेल, तीन अर्जेंटीनोसॉर (एक विशाल सॉरोपॉड डायनासोर), 30 से अधिक अफ्रीकी जंगली हाथी और 5,000 से अधिक लोगों के बराबर रहा होगा. 


ये भी पढ़ें: Mexico Bus Accident: मेक्सिको में बड़ा हादसा, 131 फीट गहरी खाई में गिरी बस, 6 भारतीयों समेत 18 की मौत