Heavy Rain in Lahore: लाहौर में रिकॉर्ड तोड़ हुई बारिश तो पाकिस्तान के लोगों ने क्या कहा ? पानी में डूबा नजर आया पूरा शहर
Heavy Rain in Lahore: पाकिस्तान के लाहौर में रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई है, जिसके बाद पूरा लाहौर शहर बारिश के पानी से डूब गया है. सड़कों पार बाइक और कार पूरी तरह डूबी नजर आ रही हैं.
Heavy Rain in Lahore: पाकिस्तान का लाहौर शहर मूसलाधार बारिश से डूबा नजर आ रहा है, पाकिस्तान के लोग जमकर हुई बारिश के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर कर रहे हैं. साथ ही पंजाब की सरकार को कोसते नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने कहा कि लाहौर में बारिश का आपातकाल लागू है. लाहौर की आपातकालीन सेवाएं प्रभावित हो गई हैं, अस्पताल में पानी भर गया है.
दरअसल, गुरुवार की सुबह लाहौर में करीब 3 घंटे जमकर बारिश हुई. एक अनुमान के मुताबिक, एक दिन में ही करीब 350 मिलीमीटर बारिश हुई है. जिसने पिछले 44 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया. घरों और सड़कों पर पूरी तरह से पानी भर गया है. सोशल मीडिया यूजर्स ने बारिश के बाद आई बाढ़ के वीडियो रिकॉर्ड करके शेयर किए हैं, जिसमें साफतौर पर देखा जा सकता है कि सड़कों पर कार पूरी तरह से डूब गई हैं. स्टैंड पर लगी गाड़ियां भी पूरी तरह डूबी नजर आ रही हैं. कुछ जगहों पर पानी कमर के ऊपर तक भर गया है.
Torrential rains on Thursday Morning drenched Lahore with 350mm in 3 hours, breaking a 44-year record. Homes and roads are flooded, power is out in multiple areas. Water entered Services Hospital's emergency department. Rain emergency imposed, schools and offices shut down.… pic.twitter.com/s226qIUToT
— Ghulam Abbas Shah (@ghulamabbasshah) August 1, 2024
लाहौर के स्कूल-कार्यालय बंद
एक यूजर ने बताया कि लाहौर के कई इलाकों में बिजली गुल है. सर्विसेज अस्पताल के इमरजेंसी विभाग में पानी घुस गया है. पूरे लाहौर में बारिश का आपातकाल लागू है. सभी स्कूल और कार्यालय बंद कर दिए गए हैं. एक यूजर ने लिखा की लाहौर पानी में डूबा है और पंजाबी की मुख्यमंत्री मरियम नवाज गहरी नींद में सोयी हैं. एक अन्य यूजर ने लिखा कि,'आज मानसून और इतिहास की रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई है. अल्लाह इस बारिश को फायदेमंद बारिश बना दे.'
Lahore General and service hospital during rain.
— Mona. (@mona16111) August 1, 2024
After spending most of the Punjab budget on lahore this is pmln ka paris. nawaz,shehbaz and now maryam as CM. pic.twitter.com/s3wqdUSVnZ
सरकारी अधिकारियों पर आरोप
भारी बारिश के बाद निरीक्षण करने सरकारी अधिकारियों के फोटो और वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं. कुछ यूजर्स ने सरकारी अधिकारियों की तारीफें की हैं, वहीं कुछ लोगों ने कहा कि अधिकारी सूखी हुई सड़कों पर चल रहे हैं. लाहौर के सहायक आयुक्त ने शालीमार मैदान का निरीक्षण किया और जल निकासी व्यवस्था को परखा. कुछ लोगों ने लिखा कि सहायक आयुक्त निर्बाध जल निपटान को सुनिश्चत करने के लिए निरीक्षण कर रहे हैं.
Lahore is drowning and turning into Venice 💔
— Adv. Mian Omer🇵🇰 (@Iam_Mian) August 1, 2024
Rain Emergency has been declared in Lahore, Please pray for us 🤲 pic.twitter.com/MSNy2viIN2
मुख्य सचिव भी सड़क पर निकले
पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज शरीफ के निर्देश पर मुख्य सचिव ने लाहौर के कई जगहों का दौरा किया है. उन्होंने बारिश के पानी से भरी सड़कों को साफ करने के निर्देश दिए हैं. मरियम नवाज ने सड़कों को साफ करने के लिए सभी प्रकार की मशीनरी का उपयोग करने का निर्देश दिया है.