Heavy Rain in Sri Lanka: श्रीलंका में हाल के दिनों में खराब मौसम की वजह से कम से कम 26 लोगों की मौत हुई है, जबकि 2,30,000 लोग प्रभावित हुए हैं. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. श्रीलंका में अक्टूबर और नवंबर में सामान्य तौर पर उत्तर पूर्वी मानसून सक्रिय होता है, लेकिन इस साल देश के कई हिस्सों में सामान्य से अधिक बारिश दर्ज की गई है.
आपदा प्रबंधन केंद्र (डीएमसी) ने बताया कि अब तक लगातार बारिश से 26 लोगों की मौत हुई है और करीब 2,30,000 लोग प्रभावित हुए हैं. वहीं, 06 लोगों की मौत आकाशीय बिजली की चपेट में आने से हुई है. केंद्र ने कहा कि बारिश में कमी और बाढ़ का पानी उतरने से प्रभावित इलाकों में जनजीवन सामान्य हो रहा है. जलाशयों के खोले गए गेट धीरे-धीरे बंद किए जा रहे हैं. वहीं, मौसम ब्यूरो ने कहा कि द्विपीय देश के कई प्रांतों में बारिश होगी. मौसम ब्यूरो ने कहा कि दक्षिण पूर्वी बंगाल की खाड़ी पर बना कम दबाव का क्षेत्र परोक्ष रूप से श्रीलंका में बारिश के लिए जिम्मेदार है और अब वह दक्षिण भारत की ओर बढ़ रहा है.
23 घर पूरी तरह से नष्ट, 1,253 आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त
डीएमसी ने बताया 23 घर पूरी तरह से नष्ट हो गए, जबकि 1,253 आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गए. मौसम विभाग ने इस सप्ताह की शुरूआत में कई क्षेत्रों के लिए रेड अलर्ट जारी किया, क्योंकि आने वाले दिनों में और बारिश और हवाएं चलने की संभावना है. कोलंबो समेत 10 जिलों में भूस्खलन की चेतावनी भी जारी की गई है. डीएमसी के उप निदेशक प्रदीप कोडिपिली ने बताया कि कई प्रमुख नदियों में भी जल स्तर बढ़ा है और कई जलाशयों और नदियों में जल स्तर बढ़ने पर रेड नोटिस जारी किया गया है. सिंचाई क्षेत्रों और निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है.
मौसम विभाग ने कहा कि आने वाले दिनों में देश (श्रीलंका) के कई इलाकों में और बारिश होने की संभावना है और लोगों से सतर्क रहने का आग्रह किया गया है. क्योंकि इससे निचले इलाकों में बाढ़ आ सकती है. वहीं, श्रीलंका की नौसेना ने मौसम संबंधी आपदा की स्थिति में खोज और बचाव कार्यो के लिए बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत दल तैनात किए हैं.