(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
कुदरत का अनोखा खेल: सऊदी अरब के रेगिस्तान में भारी बर्फबारी, ऊंटों पर बिछी बर्फ की सफेद चादर
सऊदी अरब में इन दिनों हो रही बर्फबारी से हर कोई हैरान है. यहां हो रही बर्फबारी के कारण तापमान मइनस 2 जिग्री तक गिर गया है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर लोगों को ठंड से बचने का निर्देश दिया है.
सऊदी अरब का नाम आते ही अक्सर हमारे दिमाग में रेगिस्तान और एक गर्म प्रदेश की झलक उभर कर सामने आती है. हाल ही में कुछ ऐसा हुआ है जिसे देखकर यकीन कर पाना थोड़ा मुश्किल हो रहा है. सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें और वीडियो शेयर हो रहे हैं. जिसमें यह बताया जा रहा है कि सऊदी में बर्फबारी हो रही है.
सऊदी अरब में बर्फबारी से हर कोई हैरान
दरअसल सोशल मीडिया पर सामने आई तस्वीरों से सऊदी अरब में बर्फबारी को देखकर हर कोई हैरान है. यहां बर्फबारी इस कदर हुई है कि रेगिस्तान की रेत के साथ ही ऊंटों की पीठ पर बर्फ की सफेद चादर साफ देखी जा सकती है.
Hey climate deniers —
it’s snowing now in Saudi Arabia... pic.twitter.com/KxEQzIVHnY — Rex Chapman???????? (@RexChapman) February 18, 2021
हालांकि ऐसा पहली बार नही है जब सऊदी अरब में बर्फबारी हो रही है. इससे पहले भी कई बार सऊदी अरब में बर्फबारी देखी गई है. वहीं कुछ लोगों का दावा है कि बीते 50 सालों में सऊदी अरब में इतने बड़े पैमाने पर बर्फबारी देखी गई है.
Correction information: I live in Saudi Arabia, it snows annually in the north of the country, it is not a rare event .????????♂️???? pic.twitter.com/9sYy1yqEXk
— ماجد العطاوي (@al3tawi1982) February 18, 2021
मौसम निभाग ने दी चेतावनी
इसी बीच मौसम विभाग ने बर्फबारी को लेकर चेतावनी भी जारी कर दी है. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में ठंड कई गुना बढ़ सकती है. जिससे ज्यादातर रात में तापमान कई गुना कम हो सकता है. इसे में मौसम विभाग ने लोगों से रात को घरों में रहने की अपील करते हुए ठंड से बचने की अपील भी की है.
Saudi Arabia ???? ???? pic.twitter.com/XRtgEAk6TO
— aziz (@azoz9010z) February 19, 2021
अल्जीरिया में भी बर्फबारी
वहीं सऊदी अरब के साथ ही उत्तरी अफ्रीका के सहारा रेगिस्तान के अल्जीरिया में भी बर्फबारी ने सभी को हैरत में डाल रखा है. यहां कई हिस्सों में रात के समय तापमान माइनस 3 डिग्री के भी नीचे पहुंच चुका है. फिलहाल सऊदी अरब में लोग बर्फबारी और ठंड का लुत्फ लेते नजर आ रहे हैं. जिसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों को हैरत में डाल रहे हैं.
And its a beautiful rainy day in The Saudi Capital Riyadh.
Snow and rain aren't new... But the north has had extra snow this year. What is different is people are now seeing the real SaudiArabia ???????? that the leftist Fascist media have been hiding and stereotyping for decades. pic.twitter.com/46PfBT8Qpj — حسين مطبقاني (@Hessian_Mohd) February 18, 2021
इसे भी पढ़ेंः अमेरिकी थिंक टैंक ने कहा- भारत के विकास में मदद करना अमेरिका के हित में है
इस देश में लोग जानबूझकर कोरोना से हो रहे संक्रमित, जानिए इसके पीछे की असली वजह