काठमांडू: नेपाल में बुधवार को हुए एक हेलिकॉप्टर क्रैश में वहां के टूरिज्म और सिविल एविएशन मिनिस्टर, रबींद्र अधिकारी सहित सात लोगों की मौत हो गई. इस दुर्घटना में नेपाल के सबसे बड़े प्राइवेट एयरलाइन के मालिक, अंग शेरपा की भी जान चली गई. यह दुर्घटना नेपाल के पूर्वी क्षेत्र में हुई है.
हेलिकॉप्टर पूर्वी नेपाल से काठमांडू वापस लौट रहा था लेकिन आसमान में बादल होने के कारण वह रास्ता नहीं ढूंढ सका और एक पहाड़ से टकरा गया. हेलिकॉप्टर में सवार अन्य लोगों में प्रधानमंत्री केपी ओली के सहयोगी युवराज दहल, सिविल एविएशन मिनिस्टरी के सीनियर अधिकारी, पायलट और मंत्री के सिक्युरिटी स्टाफ थे.
सिविल एविएशन मिनिस्टरी का यह दल नेपाल के पूर्वी भाग में स्थित तेरथुम जिले में एक डोमेस्टिक एयरपोर्ट के लिए उपयुक्त जगह देखने गए थे. वहीं से लौटने के दौरान यह हादसा हुआ है. रबींद्र अधिकारी तीन बार से पार्लियामेंटेरियन थे. उन्होंने अपने कॅरियर की शुरुआत छात्र नेता के तौर पर की थी.
अंग शेरपा येती एयरलाइन और टारा एयर के मालिक थे जिसके पास 16 एयरक्राफ्ट का बेड़ा है जो पूरे देश में चलता है. इस दुर्घटना के बाद नेपाल के प्रधानमंत्री ने कैबिनेट की इमरजेंसी मीटिंग बुलाई.
यह भी पढ़ें-
झारखंडः पाकिस्तानी झंडे वाली शर्ट पहनने पर 5 युवक गिरफ्तार, 11 के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज
भारत ने पुलवामा और आतंकी ठिकानों के सबूत पाक को सौंपे, कहा- कार्रवाई करें इमरान खान
नेपाल में बड़ा हेलिकॉप्टर हादसा, टूरिज्म मिनिस्टर सहित सभी सात सवार की मौत
एबीपी न्यूज़, वेब डेस्क
Updated at:
28 Feb 2019 09:06 AM (IST)
हेलीकॉप्टर पूर्वी नेपाल से काठमांडू वापस लौट रहा था. इस दौरान आसमान में बादल रहने के कारण उसे रास्ता ढूंढने में परेशानी हुई और इसके थोड़ी देर बाद यह एक पहाड़ से टकरा गया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -