Watch: यूक्रेन हाइवे पर चलती गाड़ी से टकराने से बाल-बाल बचा लड़ाकू हेलिकॉप्टर, वायरल हुआ वीडियो
Viral Video: सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो में एक हेलिकॉप्टर सड़क पर आती हुई एक कार के बेहद करीब से गुजर गया दोनों की टक्कर हो सकती थी, लेकिन पालयट की सूझबूझ से हादसा बच गया.
Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन (Russia Ukraine) के बीच 8 महीने से लगातार भयंकर जंग (War) चल रही है. इस बीच यूक्रेन (Ukraine) के हाइवे पर एक कार हेलिकॉप्टर से टकराने से बाल-बाल बच गई. इस घटना का एक वीडियो (Video) सोशल मीडिया (social media) पर वायरल (Viral) हो रहा है जिसमें यूक्रेन के एक हाइवे पर एक हेलिकॉप्टर (Helicopter) और कार दिखाई दे रहे हैं. यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार (20 अक्टूबर) को वीडियो को ट्विटर पर पोस्ट किया है. पोस्ट (Post) का कैप्शन लिखा- "यूक्रेन में आपका स्वागत है."
सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक हेलिकॉप्टर सड़क के बेहद करीब उड़ रहा है. हेलिकॉप्टर के ठीक सामने से एक कार आती हुई दिखाई दे रही है. हेलिकॉप्टर और कार एक दूसरे के बेहद करीब होते गुजरते है. दोनों की टक्कर करीब-करीब होने वाली थी, लेकिन पालयट की सूझबूझ की वजह से हादसा टल गया. वहीं, कार के अंदर लगे कैमरे ने सीन को कैद कर लिया. इंटरनेट यूजर्स ने पायलट के प्रभावशाली कौशल के लिए उसकी तारीफ की. एक यूजर ने लिखा, "यह निश्चित रूप से लड़ाकू पायलट के लिए प्रशिक्षण सम्मान का साल है."
Welcome to Ukraine 🇺🇦 pic.twitter.com/LdFhrzwn2m
— Defense of Ukraine (@DefenceU) October 20, 2022
कम ऊंचाई पर उड़ते दिखे हेलिकॉप्टर
दरअसल, रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच कम ऊंचाई पर उड़ान भरने वाले हेलिकॉप्टर अक्सर देखें जाते हैं. न्यूज़वीक के अनुसार, युद्ध के समय में यह होता है क्योंकि दोनों तरफ के पायलट दुश्मन के रडार से बचने की पूरी कोशिश करते हैं. ये अभ्यास सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलों की तरफ से मार गिराए जाने से बचने में भी मदद करता है. इस बीच हाल के हफ्तों में रूस ने यूक्रेन में महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे पर अपने हमले तेज कर दिए हैं.
यूक्रेन में बिजली संकट
इस हफ्ते की शुरुआत में यूक्रेनियंस (Ukrainians) को बड़े पैमाने बिजली संकट (Power Crisis) का सामना करना पड़ा क्योंकि अधिकारियों ने ऊर्जा कंपनियों को रूसी हवाई हमलों से प्रभावित बिजली सुविधाओं की मरम्मत देने के लिए आपूर्ति रोकने की मांग की थी. राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की (President Volodymyr Zelensky) ने बुधवार को कहा कि रूसी हवाई हमलों ने यूक्रेन के 30 प्रतिशत बिजली स्टेशनों को केवल एक सप्ताह में क्षतिग्रस्त कर दिया है.
यह भी पढ़ेंः
मंदी की आशंका, विश्वयुद्ध की धमकी के बीच जारी है 'तेल का खेल', भारत ने भी कहा- मेरी मर्जी
Russia Ukraine Crisis: नागरिक ठिकानों को निशाना बना रहा रूस, यूक्रेन के कई शहरों में ब्लैकआउट