Viral: बेबस मां कर रही है अपने जिन्दा बेटे की अंतिम संस्कार की तैयारी , जानें इसके पीछे की वजह
Viral News: बीते कई दिनों में बच्चे की मां टूट चुकी है. उसकी उम्मीदें ख़त्म हो चुकी है. आलम यह है कि यह महिला अब अपने बच्चे के अंतिम संस्कार की तैयारी में लग गई है.
Britain: मां और बच्चे के रिश्ते को दुनिया का सबसे खूबसूरत रिश्ता माना जाता है. मां ही होती है, जिसका अपनी संतान से रिश्ता जन्म से 9 महीने पहले जुड़ जाता है. जरा सोचिए कि उस मां पर क्या बीत रहा होगा जिसे अपने बच्चे की मौत के बारे में पता हो और वह उस मनहूस समय का इंतजार कर रही हो. महज इस दृश्य की कल्पना भर करने से रोंगटे खड़े हो जाते हैं. लेकिन वास्तव में एक महिला इसी दौर से गुजर रही है.
दरअसल, मामला ब्रिटेन का है, जहां 28 वर्षीय जेड जॉन्स ने हाल ही एक बच्चे को जन्म दिया था. लेकिन कुछ ही हफ्तों बाद महिला को पता चला कि उसके बच्चे के दिल में छेद है. यह खबर चंद हफ्ते पहले मां बनी उस महिला के लिए किसी सदमे की तरह था. पहले तो ब्रिटिश महिला इस बात को पचा नहीं पा रही थी लेकिन बाद में उसे इस सच्चाई पर यकीन हुआ.
टूट चुकी है महिला
आज उस महिला का बेटा अस्पताल में ज़िन्दगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है. करीब करीब डॉक्टरों ने हार मान ली है. और अब इन्तजार है मासूम की मौत का. बीते कई दिनों में बच्चे की मां टूट चुकी है. उसकी उम्मीदें ख़त्म हो चुकी हैं. आलम यह है कि यह महिला अब अपने बच्चे के अंतिम संस्कार की तैयारी में लग गई है. उसने मान लिया है कि उसके कलेजे का टुकड़ा उससे बिछड़ने वाला है.
बच्चे के दिल में है छेद
मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, यूके की 28 वर्षीय जेड जॉन्स का बेटा जन्म के आठ हफ्ते बाद ही बीमार पड़ गया. दिल के छेद को लेकर डॉक्टरों ने बताया कि अगर बच्चे का हार्ट ट्रांसप्लांट समय पर नहीं हुआ, तो नहीं बचेगा. असहाय मां को पहले लगा कि बच्चे को ऑर्गन डोनर मिल जाएगा लेकिन ऐसा हो नहीं पाया. अब जेड जॉन्स पूरी तरह से टूट चुकी हैं, और वह नाउम्मीद हो चुकी है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जेड जॉन्स की मनोस्थिति अच्छी नहीं है. वह कहती हैं कि बच्चा जिंदा है फिर भी मैं दिल पर पत्थर रखकर उसके फ्यूनरल की तैयारी कर रही हूं. जॉन्स ने बताया कि बच्चे को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने बताया कि उसे ब्रोंकाइटिस और नेजल ड्रॉप के साथ उन्हें घर भेज दिया. चार दिन बाद फिर बच्चे की तबीयत बिगड़ गई और उसे वेंटिलेटर पर रखना पड़ा. जांच में पता चला कि वह एंटरोवायरस से जूझ रहा था. इससे उसके दिल में जख्म बन गया है.
ये भी पढ़ें: China: 11 साल के मासूम ने 130 किलोमीटर तक चलाई साइकिल, वजह जान हैरान रह जाएंगे आप