Henley Passport Index 2024 : किसी भी देश की ताकत का अंदाजा उसके पासपोर्ट से लग जाता है. हर साल इनकी रैंक भी जारी की जाती है. इस बार भारत ने अपनी मजबूती दिखाई है, वहीं पाकिस्तान का पासपोर्ट भी थोड़ा सा सुधरा है. हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2024 के मुताबिक, दुनिया के ताकतवर पासपोर्ट देशों में एशियाई देशों ने मजबूत उपस्थिति दिखाई.साल 2024 में भारत के पासपोर्ट ने 2 अंकों की उछाल लगाते हुए 82वां स्थान हासिल किया है. वहीं, भारत के पासपोर्ट पर 58 देशों में वीजा मुक्त प्रवेश मिलता है. साल 2023 में भारत की ग्लोबल रैंकिंग 84वें स्थान पर थी. वहीं, पाकिस्तान ग्लोबल रैंकिंग में 100वें स्थान पर है. पाकिस्तानी पासपोर्ट के जरिए केवल 33 देशों वीजा फ्री यात्रा की जा सकती है. साल 2023 के मुकाबले पाकिस्तान के पासपोर्ट में 6 अंकों का उछाल आई है. 2023 में पाकिस्तान का पासपोर्ट दुनिया में 106 नंबर पर था. वहीं, 2023 में पाकिस्तानी पासपोर्ट पर 32 देशों में ही बिना वीजा घूमा जा सकता था, लेकिन अब 33 देशों में जाया जा सकता है.


ग्लोबल आधार पर होती है रैंकिंग
दुनियाभर के देशों के पासपोर्ट की रैंकिंग हर साल तय की जाती है. रैंक तय करने के कई सारे मानक हैं. लंदन के हेनले एंड पार्टनर्स का पासपोर्ट इंडेक्स यह देखता है कि पासपोर्ट रखने वाले लोगों को कितने देशों में बिना वीजा के एंट्री मिलती है. हर एक वीजा फ्री एंट्री पर पासपोर्ट को एक अंक मिलता है, जिसके आधार पर ग्लोबल रैंकिंग तैयार कर लिस्ट बनाई जाती है. हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2024 के मुताबिक, इस बार दुनिया में सबसे ताकतवर पासपोर्ट का सिंगापुर का है. सिंगापुर के पासपोर्ट धारक 195 देशों में वीजा मुक्त प्रवेश कर सकते हैं, जो इसे दुनिया का सबसे ताकतवर पासपोर्ट है. दूसरे नंबर पर फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान और स्पेन के पासपोर्ट हैं, जिन पर 192 देशों और क्षेत्रों में प्रवेश की सुविधा मिलती है.


ये हैं दुनिया के 10 ताकतवर पासपोर्ट
दुनिया के 10 सबसे ताकतवर पासपोर्ट वाले देशों की लिस्ट काफी लंबी है. जिनमें सिंगापुर (195 गंतव्य), फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, स्पेन (192), ऑस्ट्रिया, फिनलैंड, आयरलैंड, लक्जमबर्ग, नीदरलैंड, दक्षिण कोरिया, स्वीडन (191), बेल्जियम, डेनमार्क, न्यूजीलैंड, नॉर्वे, स्विट्जरलैंड, यूनाइटेड किंगडम (190), ऑस्ट्रेलिया, पुर्तगाल (189), ग्रीस, पोलैंड (188), कनाडा, चेकिया, हंगरी, माल्टा (187), संयुक्त राज्य अमेरिका (186), एस्टोनिया, लिथुआनिया, संयुक्त अरब अमीरात (185), आइसलैंड, लातविया, स्लोवाकिया, स्लोवेनिया (184) के नाम हैं.इन सभी देशों के नाम क्रम में लगाए गए हैं. जिन देशों के नाम के आगे अंकों में संख्या लिखी गई है, उसका मतलब है कि पासपोर्ट पर उतने देशों में बिना वीजा के यात्रा कर सकते हैं.