नेतन्याहू के बेडरूम तक पहुंचा हिज्बुल्लाह, हॉलिडे होम पर ड्रोन हमले से सबको चौंकाया
Hezbollah Breaches Israel Security: हिज्बुल्लाह के मीडिया प्रमुख मोहम्मद आफिफ ने कहा, "इस्लामिक प्रतिरोध इस हमले और नेतन्याहू के घर को निशाना बनाने की जिम्मेदारी लेता है."
हिज्बुल्लाह ने पिछले हफ्ते हुए ड्रोन हमले में इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के हॉलिडे होम को निशाना बनाया. संगठन का दावा है कि वह नेतन्याहू के बेडरूम की खिड़की तक पहुंच गया था. इस घटना के बाद से ईरान और इजरायल के बीच तनाव बढ़ गया है. दरअसल इजरायल का कहना है कि नेतन्याहू के घर तक ड्रोन पहुंचाने में हिज्बुल्लाह के साथ साथ ईरान का भी हाथ हैं.
हालांकि ईरान ने इस मामले से खुद को दूर कर लिया है. इस हमले में नेतन्याहू की गैरमौजूदगी से कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन हिज्बुल्लाह ने भविष्य में और हमलों की चेतावनी दी है. इस घटना के बाद इजरायल ने लेबनान के दक्षिणी क्षेत्रों पर कई हवाई हमले किए, जिससे लेबनान में हालात और गंभीर हो गए हैं.
हमले की जिम्मेदारी और हिज्बुल्लाह की धमकी
हिज्बुल्लाह के मीडिया प्रमुख मोहम्मद आफिफ ने एक प्रेस कांफ्रेंस में इस ड्रोन हमले की जिम्मेदारी ली और कहा, "इस्लामिक प्रतिरोध इस हमले और नेतन्याहू के घर को निशाना बनाने की जिम्मेदारी लेता है." आफिफ ने संकेत दिया कि भविष्य में भी ऐसे हमले किए जा सकते हैं और कहा कि "आने वाले दिन और रातें और युद्धक्षेत्र हमारे और इजरायल के बीच हैं."
उन्होंने स्पष्ट किया कि इजरायल के साथ किसी भी तरह की वार्ता तब तक संभव नहीं है, जब तक लड़ाई जारी रहती है. इसके साथ ही उन्होंने कबूल कि कुछ हिज्बुल्लाह के लड़ाके इजरायल की सेना की ओर से बंदी बनाए गए हैं.
इजरायल पर आरोप और कैदियों की सुरक्षा का मुद्दा
आफिफ ने इजरायल पर युद्ध नैतिकताओं का पालन न करने का आरोप लगाया और कहा कि इजरायल उनके बंदियों की सुरक्षा का जिम्मेदार है. हिज्बुल्लाह ने इजरायल की ओर से हिज्बुल्लाह से जुड़े वित्तीय संस्थान 'अल-कार्द अल-हसन' पर हमले की भी निंदा की. आफिफ ने कहा, "हमें पहले से ही इस तरह के हमले की आशंका थी और हमने अपने सभी सावधानियां बरती हैं. हम अपने जमाकर्ताओं के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए जो भी आवश्यक होगा, करेंगे."