(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
बारूद के ढेर पर बैठा है मिडिल ईस्ट? हसन नसरल्लाह के खात्मे के बाद बदले की आग में झुलस रहा हिजबुल्लाह, लेगा यह बड़ा कदम!
Hassan Nasrallah: हिजबुल्लाह के उप प्रमुख नईम कासिम ने इजरायल को चेतावनी दी है कि हम उसके हमले की जवाबी कार्रवाई के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
Hassan Nasrallah: इजरायल ने बीते शुक्रवार (27 सितंबर) को एयर स्ट्राइक कर हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह समेत कई टॉप कमांडर्स को मार गिराया है. इजरायल की इस कार्रवाई से हिजबुल्लाह लड़ाके भड़के हुए हैं और वो अब हर हाल में बदला लेने के मूड में हैं.
हिजबुल्लाह के उप प्रमुख नईम कासिम ने हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद अपने पहले संबोधन में भी बदले की बात कही. नईम कासिम ने कहा कि इजरायली जमीनी आक्रमण के लिए हिजबुल्लाह पूरी तरह तैयार है. हिजबुल्लाह के उप प्रमुख नईम कासिम ने हसन नसरल्लाह की मौत पर इस दौरान दुख भी जताया.
क्या बोला नईम कासिम?
नईम कासिम ने हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह को याद करते हुए कहा, 'संगठन ने एक भाई और एक नेता खो दिया है. कई टॉप कमांडरों के मारे जाने के बावजूद भी हिजबुल्लाह, इजरायल के खिलाफ अपने रास्ते पर लगातार आगे बढ़ता रहा है और वो बढ़ता ही रहेगा.
नईम कासिम ने दी धमकी
नईम कासिम ने कहा, 'हिजबुल्लाह, नसरल्लाह की तरह ही कमान और संरचना समेत अन्य चीजों का पालन करना जारी रखेगा. अगर लेबनान में इजरायल जमीनी आक्रमण करना चाहता है तो उसके लड़ाके पूरी तरह से तैयार हैं. हमें विश्वास है कि इजरायली दुश्मन अपने लक्ष्य को कभी भी प्राप्त नहीं कर सकेंगे.
अमेरिका पर भी साधा निशाना
हिजबुल्लाह के उप प्रमुख नईम कासिम ने कहा कि हम युद्ध के लिए पूरी तरह तैयार हैं. नईम कासिम ने अमेरिका पर निशाना साधते हुए कहा कि वो नरसंहार के लिए लगातार इजरायल का समर्थन कर रहा है.
आग के ढेर पर बैठा मिडिल ईस्ट
मौजूदा हालातों को देखते हुए मिडिल ईस्ट में एक के बाद एक देश इजरायल के खिलाफ जंग में उतरते जा रहे हैं. हसन नसरल्लाह की मौत के बाद ईरान समेत पूरा मिडिल ईस्ट भड़का हुआ है. इजरायल पर हमला होने की स्थिति में अनुमान लगाया जा रहा है कि अमेरिका उसकी मदद के लिए आगे आए. अगर ऐसा होता है तो तीसरा विश्व युद्ध अब दूर नहीं है.
ये भी पढ़ें: इजरायल ने अपने एक और दुश्मन का किया खात्मा, लेबनान में एयरस्ट्राइक में हमास कमांडर फतेह शेरिफ ढेर