Hassan Nasrallah: 'मानना मुश्किल कि वो बच गया', हसन नसरल्लाह की मौत का क्यों था IDF को भरोसा?
Hassan Nasrallah: इजरायली अधिकारियों ने पहले ही अनुमान लगा लिया था कि IDF की तरफ से लक्ष्य करके किए गए हमले में हिजबुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह बच नहीं पाया होगा.
Hassan Nasrallah: इजरायली सेना के लेबनान की राजधानी बेरूत में किए गए हमले में हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत हो गई है. बीते दिन हिजबुल्लाह के मुख्यालय को लक्ष्य बनाकर हुए हवाई हमलों के बाद से ही हिजबुल्लाह चीफ के बारे में कोई खबर सामने नहीं आई थी. इसे लेकर इजरायली अधिकारियों ने पहले ही अनुमान लगा लिया था कि ईरान समर्थित संगठन के केंद्रीय मुख्यालय पर किए गए हमले के बाद हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह मारा गया होगा.
एक इजरायली अधिकारी ने द जेरूसलम पोस्ट से कहा, 'यह विश्वास करना मुश्किल है कि नसरल्लाह जिंदा बच गया' उन्होंने आगे कहा कि हिजबुल्लाह प्रमुख शुक्रवार को आईडीएफ के घातक हवाई हमलों के लक्ष्यों में से एक था. इजरायली अखबार ने कहा कि प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करने से पहले हमले को मंजूरी दी थी.
'नसरल्लाह को निशाना बनाकर सटीक हमला'
शुक्रवार को लेबनान की राजधानी में एक बड़ा इजरायली हमला हुआ, जिसमें कथित तौर पर 300 लोग मारे गए. इस हमले के बाद शहर के ऊपर धुएं के घने बादल छा गए. टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के अनुसार, हिजबुल्लाह और इजरायल के बीच चल रहे संघर्ष के लगभग एक साल में बेरूत पर यह सबसे बड़ा हमला है. बेरूत हमले के बाद, IDF प्रवक्ता आर एडम डैनियल हगारी ने कहा कि वे नसरल्लाह की स्थिति की जांच कर रहे हैं और जल्द ही अपडेट करेंगे.
डैनियल हगारी ने कहा, 'हमने हिजबुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह को निशाना बनाने के लिए एक बेहद सटीक हमला किया, जो बेरूत के दहिया इलाके में नागरिक इमारतों में छिपा हुआ था.' जब उनसे पूछा गया कि क्या अन्य लोग मारे गए हैं, तो उन्होंने कहा, 'एक बार जब हम जांच पूरी कर लेंगे, तो हम आपको विवरण के बारे में बताएंगे.'
ईरान की आपातकालीन बैठक
ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने शुक्रवार को अपने घर पर देश की सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की आपातकालीन बैठक बुलाई. न्यूयॉर्क टाइम्स ने बैठक की जानकारी रखने वाले दो ईरानी अधिकारियों के हवाले से रिपोर्ट दी है. राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन ने भी हमलों की निंदा करते हुए इसे 'घोर युद्ध अपराध' बताया.
खामेनेई के सलाहकार अली लारीजानी ने कहा कि इजरायल 'तेहरान की रेड लाइन को पार कर रहा है, और स्थिति गंभीर होती जा रही है. नसरल्लाह के मारे जाने की अटकलों के बीच लारीजानी ने ईरान के सरकारी टीवी से कहा, 'हत्याओं से इजरायल की समस्या हल नहीं होगी.
कई हिजबुल्लाह कमांडर मारे गए
नसरल्लाह पर यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब IDF ने हिजबुल्लाह पर हमले बढ़ा दिए हैं. हिजबुल्लाह ईरानी प्रॉक्सी समूह है जिसने बार-बार इजरायल को निशाना बनाया है. पिछले एक साल से IDF और हिजबुल्लाह के बीच गाजा में युद्ध के साथ-साथ संघर्ष जारी है.
एक अन्य अपडेट में, इजरायली सेना ने शनिवार को कहा कि उसने दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह की मिसाइल इकाई के कमांडर, उसके डिप्टी और समूह के कई अन्य नेताओं को हवाई हमले में मार गिराया है.
यह भी पढ़ेंः Israel-Hezbollah War: हिजबुल्लाह ने छिपा रखे थे डेढ़ लाख से ज्यादा रॉकेट, इजरायल का दावा- हमले में सब कुछ तबाह