Israel-Hezbollah War: ईरान की तरफ से इजरायल पर किए गए मिसाइल हमले के बाद इजरायली हमले और तेज हो गए हैं. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू पहले ही कह चुके हैं कि जबतक वो अपना उद्देश्य पूरा नहीं कर लेते हैं, हिजबुल्लाह पर हमले जारी रहेंगे. अब खबर है कि हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह के बाद उसके चचेरे भाई हाशेम सैफुद्दीन को भी मिसाइल हमले में इजरायल ने मार गिराया है. जिस जगह पर इजरायल ने हमला किया, वहां से एबीपी न्यूज के जांबाज रिपोर्टर जगविंदर पटियाल पल-पल की अपडेट दे रहे हैं.
जिस जगह पर हाशेम सैफु्द्दीन के मारे जाने की खबरें हैं, वहां से जगविंदर पटियाल पहुंचे. एबीपी के जांबाज रिपोर्टर ने बताया कि जिस बिल्डिंग के नीचे बंकर में सैफुद्दीन छिपा था, उसी को टारगेट करके हमला किया गया है. बताया जा रहा है कि हसन नसरल्लाह की मौत के बाद हिजबुल्लाह का नया चीफ हाशेम सैफुद्दीन ही बनने वाला था. इजरायली हमले के समय बंकर के भीतर हिजबुल्लाह का सरगना अपने कमांडरों के साथ मीटिंग कर रहा था.
हिजबुल्लाह का बंकर पूरी तरह से ध्वस्त
वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि बिल्डिंग तो खड़ी है, लेकिन उसके नीचे पूरी तरह से आग फैल गई है. वहीं बंकर पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है. कंकरीट से बना बंकर पूरी तरह से तहस-नहस हो गया है. बंकर के भीतर से आग की लपटें निकल रही हैं और चारों तरफ धुएं का गुबार है. बिल्डिंग के आस-पास एबीपी रिपोर्टर के अलावा कोई नजर नहीं आ रहा है. वहीं आसमान में ड्रोन कैमरे उड़ते नजर आ रहे हैं. यह इलाका लेबनान के दक्षिणी बेरूत में मौजूद है.
हमले के बाद सबसे पहले पहुंची एबीपी की टीम
एबीपी रिपोर्टर ने ग्राउंड से कहा कि इस हमले के बारे में फिलहाल, अभी तक इजरायल की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है. इजरायल की मीडिया रिपोर्ट्स में हिजबुल्लाह के नए चीफ के मारे जाने की बात कही है. वहीं लेबनान और हिजबुल्लाह ने भी कोई टिप्पणी नहीं की है. इजरायल की तरफ से यह हमला बीती रात को तड़के किया गया. मौके पर एबीपी रिपोर्टर स्थानीय समय के मुताबिक सुबह 6 बजे ही पहुंच गए. इस दौरान बंकर पूरी तरह से आग के चपेट में था.
यह भी पढ़ेंः जहां जगविंदर पटियाल कर रहे थे वॉर रिपोर्टिंग, वहीं आकर गिरा बम, बाल-बाल बचे