पेजर्स स्ट्राइक का अब हिजबुल्लाह देगा जवाब, इजरायल के खिलाफ मिलिट्री ऑपरेशन की कर डाली तैयारी
Pagers Explode In Lebanon: लेबनान में हुए पेजर सीरियल ब्लास्ट में आठ मौतों से हिजबुल्लाह लड़ाके गुस्से में हैं और उन्होंने इजरायल से बदला लेने की ठानी है.
Pagers Explode In Lebanon: लेबनान में हुए पेजर्स सीरियरल ब्लास्ट के बाद हिज्बुल्लाह भड़का हुआ है. हिज्बुल्लाह ने इस हादसे के पीछे इजरायल के होने की बात कही लेबनान न्यूज के मुताबिक, हिजबुल्लाह अब इजरायल के खिलाफ सैन्य अभियान शुरू करने की तैयारी में जुटा है.
बता दें कि मंगलवार (17 सितंबर) को लेबनान की राजधानी बेरूत में हिज्बुल्ला के लड़ाकों और चिकित्सकों के कई पेजर्स में एक साथ ब्लास्ट हुआ. लेबनान के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि देशभर में पेजर विस्फोटों से आठ लोगों की मौत हो गई और 2,750 लोग घायल हुए हैं.
बदला लेने पर उतारू हुआ हिज्बुल्लाह
रिपोर्ट्स के मुताबिक, लेबनान की इस घटना से हिज्बुल्लाह के लड़ाके बदला लेने पर उतारू हैं. खबर है कि हिज्बुल्लाह के लड़ाके इजरायल के खिलाफ जंग में कूदने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. भले ही इस विस्फोट के पीछे हिज्बुल्लाह आरोप लगा रहा हो ,लेकिन इस संबंध में इजरायल की तरफ से अबतक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है. रॉयटर्स की मानें तो जब पेजर्स ब्लास्ट से संबंधित सवाल इजरायली डिफेंस फोर्स से पूछे गए तो उन्होंने चुप्पी साध ली. जो भी हो पहले से ही दोनों के बीच हालात ठीक नहीं है, ऐसे में इन विस्फोटों के बाद हालातों के और ज्यादा बदतर होने की आशंका जताई जा रही है.
बढ़ सकता है मृतकों का आंकड़ा
आशंका जताई जा रही है कि लेबनान में हुए पेजर्स सीरियरल ब्लास्ट की घटना में मृतकों का आंकड़ा बढ़ सकता है. कई घायलों की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है. मार्केट में भी कई पेजर्स फटे और कई लोग इसकी चपेट में आ गए.
क्या होता है पेजर?
पेजर एक वायरलेस डिवाइस है, जिसका प्रयोग मैसेज सेंड करने और रिसीव करने के लिए होता है. लिमिटेड कीपैड और छोटी स्क्रीन के साथ आने वाले पेजर्स का इस्तेमाल संदेशों, अलर्ट्स या कॉल्स को तुरंत प्राप्त करने के लिए होता है. हिजबुल्लाह के लड़ाके मैसेजिंग क लिए पेजर्स का ही इस्तेमाल करते थे.