Israel-Hezbollah War: मीडिल ईस्ट में इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच दिन-ब-दिन तनाव बढ़ता ही जा रहा है. इस बीच रविवार (22 सितंबर 2024) को लेबनान ने इजरायल पर 100 से अधिक मिसाइलें दागी है. अलजजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक आईडीएफ ने बताया कि हिजबुल्लाह के इस हमले के बाद बाद उत्तरी इजरायल के स्कूलों को बंद करना पड़ा तो वहीं लाखों लोगों को शरण लेनी पड़ी. 


सैन्य हवाई अड्डे का बनाया निशाना


इजरायली सेना ने देश के तीसरे सबसे बड़े शहर हाइफा सहित उत्तरी इजरायल में बड़े समारोह पर भी प्रतिबंध लगा दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को इजराइल में हुए रॉकेट हमलों से किसी के हताहत होने या किसी महत्वपूर्ण क्षति की कोई खबर नहीं है. इजरायली मीडिया के मुताबिक हिजबुल्लाह ने इजरायल के उत्तरी क्षेत्र में स्थित सैन्य हवाई अड्डे को निशाना बनाया. इस हमले के साथ ही पूरे क्षेत्र में और कब्जे वाले गोलान हाइट्स और ऊपरी गलील के विभिन्न क्षेत्रों में सायरन बजना लगा. इस हमले से कई इमारतें क्षतिग्रस्त तो कारों में आग लग गई.


इजरायल की हिजबुल्लाह को चेतावनी


अलजजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक इससे पहले शनिवार (21 सितंबर 2024) को इजरायली सेना कहा था कि उसने दक्षिणी लेबनान में सैकड़ों हवाई हमले किए. आईडीएफ ने रविवार सुबह लेबनान के 110 अन्य स्थानों पर हमले करने का भी दावा किया. इसके अलावा रविवार को इजारयल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने स्वीकार किया कि उनकी सेना ने हिज्बुल्लाह के खिलाफ कई हमले किए.






प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने हिजबुल्लाह को चेतावनी देते हुए कहा कि तेल अवीव ने हाल के दिनों में लेबनान में सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह पर ऐसे हमले किए हैं, जिस तरह से वह सोच भी नहीं कर सकता था. इस बीच इजरायल के रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने कसम खाई कि हिजबुल्लाह के खिलाफ इजरायल का हमला तब तक जारी रहेगा जब तक कि उत्तरी इजरायल के निवासी सुरक्षित घर नहीं लौट जाते.


ये भी पढ़ें : श्रीलंका में अनुरा दिसानायके को मिले सबसे ज्यादा वोट, फिर भी क्यों नहीं बने राष्ट्रपति? जानें कहां फंसा पेंच