Hezbollah Israel Conflict: पिछले 7 दिनों से मिडिल ईस्ट के कई इलाके वॉर जोन में है. फिलहाल जॉर्डन, लेबनान, ईराक और इजरायल- फलस्तीन के इलाके में कब क्या होगा इसका अंदाजा लगा पाना मुश्किल है. इजरायल की सेना लगातार एयर स्ट्राइक कर रही है. हालांकि इजरायल पर भी हमले रुक नहीं रहे हैं. हमास के बाद अब आतंकी संगठन हिजबुल्ला रॉकेट दाग रहा है. लेबनान बॉर्डर पर हिजबुल्ला की सेना बारूद बरसा रही है तो इजरायल भी पलटवार कर रहा है. सवाल है कि हमास और इजरायल के युद्ध में हिजबुल्ला कैसे आ गया? 


ये कोई पहली दफा नहीं है जो इजरायल और हिज्बुल्ला आमने-सामने है. हिज्बुल्ला और इजरायल के बीच 17 साल पहले यानी 2006 में एक महीने तक युद्ध हुआ था. हालांकि दोनों की दुश्मनी इससे भी ज्यादा पुरानी है. 1978 में इजरायल ने दक्षिणी लेबनान पर कब्जा कर लिया था. इस कब्जे के खिलाफ लेबनान में जबरदस्त आक्रोश था. यहीं से इजरायल के खिलाफ हिज्बुल्ला अस्तित्व में आया. फिर धीरे-धीरे इसका विस्तार होने लगा. 


क्या है हिजबुल्ला?


हिज्बुल्ला एक आतंकी संगठन है. ईरान की सरकार और ईरान के रेवॉल्यूशनरी गार्ड्स ने इसे बनाया. इजरायल के खिलाफ लड़ना इसका मुख्य मकसद है. इसका दूसरा मकसद ईरान में हुई इस्लामी क्रांति को दूसरे देशों में फैलाना है. 1994 में अर्जेटीना में एक यहूदी सामुदायिक केंद्र पर बम विस्फोट में हिजबुल्ला शामिल था, जिसमें 85 लोग मारे गए थे. लंदन में इजरायली दूतावास पर बमबारी का आरोप भी हिज्बुल्ला पर लगा था. 


एक महीने तक चला युद्ध


दक्षिणी लेबनान पर इजरायल ने कब्जा किया था, वहां से साल 2000 में इजरायल आधिकारिक तौर पर हटा गया. इसके बावजूद दोनों के बीच लड़ाई जारी रही. 2006 में हिज्बुल्ला और इजरायली सेना के बीच एक महीने तक युद्ध चला था. 


हिज्बुल्ला के पास 120,000 से 130,000 मिसाइलें हैं. इनमें इजरायल तक पहुंचने वाली लंबी दूरी की मिसाइलें भी हैं. एंटी-टैंक हथियार है. बड़ी तादाद में ड्रोन, एडवांस्ड एंटी-शिप मिसाइलें, एडवांस्ड एंटी-एयरक्राफ्ट मिसाइलें और एयर डिफेंस सिस्टम भी है.


कौन है हिज्बुल्ला का सरगना?


हिज्बुल्ला का चीफ सैयद नसरुल्ला है, कई पश्चिमी देशों ने उसे आतंकवादी घोषित किया है. 1982 में हिज्बुल्ला के बनने के बाद नसरुल्ला की सक्रियता भी बढ़ी. इस बीच 1992 में इजरायल के हमले में हिज्बुल्ला का चीफ  शेख अब्बास अल-मुसावी मारा गया. इसके बाद सैयद हसन नसरुल्ला को हिज्बुल्ला का सुप्रीम कमांडर यानी सेक्रेटरी बनाया गया.


साल 2000 में दक्षिणी लेबनान से जब इजरायल को पीछे हटना पड़ा तब अपनों के बीच नसरुल्ला की लोकप्रियता और ज्यादा बढ़ी. हमास-इजरायल युद्ध के बीच हिज्बुल्ला हमास को कवर देता दिख रहा है. हिजबुल्ला इजरायल के खिलाफ मुस्लिम देशों को भड़का रहा है और हमले के लिए उकसा रहा है.


ये भी पढ़ें:


कौन है इजरायल को हमलों का 'दर्द' देने वाला हमास का मुखिया इस्माइल हानिये? जानिए अब तक क्यों नहीं हो पाया ढेर