Pager Blast: लेबनान के भीतर पिछले सप्ताह हजारों पेजर और वॉकी-टॉकी में हुए विस्फोटों ने हिजबुल्लाह की कमर तोड़ दी है. इस घटना में करीब 1500 हिजबुल्लाह के लड़ाके अपंग हो गए हैं. कई हैं जिनकी आंखे फूट गई हैं, वहीं कई के हाथ या पैर उड़ गए हैं. हिजबुल्लाह के लिए इसे काफी बड़ा झटका माना जा रहा है. हिजबुल्लाह प्रमुख नसरल्लाह भी इस हमले के बाद बड़े नुकसान की बात कह चुका है. 


रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी कांग्रेस के लिए शुक्रवार को तैयार की गई एक रिपोर्ट में बताया गया है कि लेबानान के भीतर हिजबुल्लाह के 40 हजार से 50 हजार लड़ाके हैं. जबकि हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह का दावा है कि उनके पास 1 लाख लड़ाके हैं. लेबनान में हुए विस्फोटों के लिए हिजबुल्लाह ने इजरायल को दोषी ठहराया है. जवाबी कार्रवाई में हिजबुल्लाह ने करीब 140 रॉकेट से इजरायल पर हमला किया था. इसके बाद इजरायल ने लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर बमों की बारिश शुरू कर दी. इन हमलों में 550 लोगों के मारे जाने की खबर है. 


हिजबुल्लाह के पास सुरंग का बड़ा नेटवर्क
इजरायल की तरफ से किए गए हालिया हमलों ने शिया आतंकी समूह हिजबुल्लाह को अंदर तक झकझोर दिया है. इसके बावजूद हिजबुल्लाह अपने व्यापक सुरंग नेटवर्क और मिशाइलों के बड़े शस्त्रागार के साथ खुद को मजबूत स्थिति में बनाए हुए है. अपनी तैयारियों की वजह से इजरायली हमलों में हिजबुल्लाह अपनी बचत कर रहा है. इजरायल ने शुक्रवार को हिजबुल्लाह के एलीट राडवान फोर्स की स्थापना और नेतृत्व करने वाले कमांडर इब्राहिम अकील की हत्या कर दी. इसके बाद भी अभी तक हिजबुल्लाह के कितने सदस्यों की मौत हुई है, इसके बारे में संगठन की तरफ से जानकारी नहीं साझा की गई है. 


हिजबुल्लाह में हो रही नई नियुक्ति-सूत्र
रविवार को इजरायल डिफेंस फोर्सेज के चीफ ऑफ स्टाफ हर्जी हलेवी ने कहा कि अकील की मौत ने हिजबुल्लाह को हिलाकर रख दिया है. इजरायल का कहना है कि उसके हमलों से हिजबु्ल्लाह के हजारों रॉकेट और बम-बारूद नष्ट हो गए हैं. फिलहाल, सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि हिजबुल्लाह के भीतर जिन अधिकारियों की मौत हुई है, उनकी जगह नई नियुक्तियां की गई हैं. इस विषय पर नसरल्लाह पहले ही बोल चुका है कि जब भी संगठन का कोई सदस्य मारा जाता है, उस पद को जल्द भर दिया जाता है.


यह भी पढ़ेंः Israel Lebanon Conflict: ये तीसरे विश्व युद्ध की आहट है? इजरायली हमलों पर बोला लेबनान- हम तो झेल रहे वॉर; भारतीय दूतावास ने जारी की ये एडवाइजरी