Hindu Muslim Clash In Leicester: ब्रिटेन (Britain) के लीसेस्टर शहर में हिंदू-मुस्लिम समुदाय के बीच झड़पों के कारण तनाव की स्थिति है. तनाव की स्थिति को देखते हुए लंदन में भारतीय उच्चायोग (High Commission Of India) ने बयान जारी है. बयान में भारतीय उच्चायोग ने कहा, "हम लीसेस्टर में भारतीय समुदाय के खिलाफ हुई हिंसा और हिंदू धर्म के परिसरों और प्रतीकों की तोड़फोड़ की कड़ी निंदा करते हैं."
इसके अलावा भारतीय उच्चायोग ने कहा, "हमने ब्रिटेन के अधिकारियों के साथ इस मामले को मजबूती से उठाया है और इन हमलों में शामिल लोगों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की है. हम अधिकारियों से प्रभावित लोगों को सुरक्षा प्रदान करने का आह्वान करते हैं."
आखिर क्या है पूरा मामला?
इंग्लैंड के लीसेस्टर में हिंदू और मुस्लिम समुदाय के बीच तनाव की खबरें हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एशिया कप के 28 अगस्त के मुकाबले के बाद से दोनों समुदायों के बीच तनाव और संघर्ष बना हुआ है. इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को हरा दिया था. इसके बाद इलाके में हिंसा और तोड़फोड़ की घटनाओं को अंजाम दिया गया था. यूके आधारित मीडिया प्रकाशन लीसेस्टर मर्करी के मुताबिक, इन घटनाओं के बाद मेल्टन रोड, बेलग्रेव में संघर्ष छिड़ गया, जिसके चलते अब तक 27 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
पुलिस ने आगे बताया, ''हिंसा और तोड़फोड़ की कई घटनाओं की शिकायत मिलने के बाद जांच की जा रही है. हमें उस वीडियो की जानकारी है जिसमें एक शख्स लीसेस्टर के मेल्टन रोड पर एक धार्मिक इमारत के बाहर एक झंडा नीचे खींचता हुआ दिख रहा है. ऐसा लगता है कि जब पुलिस अधिकारी इलाके में अव्यवस्था से निपट रहे थे तब इसे अंजाम दिया गया. इस घटना की जांच की जाएगी."
पुलिस ने की शांति बनाए रखने की अपील
लीसेस्टरशायर पुलिस ने इलाके में स्थानीय समुदाय के नेताओं से संवाद स्थापित करने शांति बहाल करने का आह्वान किया है. पुलिस ने कहा कि शहर में हिंसा या अव्यवस्था बर्दाश्त नहीं की जाएगी. पुलिस ने कहा, ''हमने लोगों से आह्वान किया है कि जब तक पुलिस की कार्रवाई जारी है, वे उस इलाके से दूर रहें.''
ये भी पढ़ें- Viral Video: पाकिस्तानी फ्लाइट में पैसेंजर का हंगामा, क्रू मेंबर्स से की बदतमीजी और खिड़की पर मारी लात
ये भी पढ़ें- Iran Hijab Row: ईरान में पर्दा बवाल, हिजाब न पहनने पर हिरासत में ली गई 22 साल की महिला की मौत के बाद प्रदर्शन