वॉशिंगटन: भारत और पाकिस्तान ने सिंधु जल समझौते के तकनीकी मुद्दों पर उच्चस्तरीय बातचीत शुरू की. वर्ल्ड बैंक के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ये बैठकें इस चर्चा का हिस्सा हैं कि दोनों देशों के लोगों के लाभ के लिए समझौते की सुरक्षा कैसे की जाए.’’ प्रवक्ता ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच सिंधु जल समझौते के तकनीकी मुद्दों पर बैठकें 14-15 सितंबर को वॉशिंगटन में हो रही हैं.


बताते चलें कि पाक प्रसारित आंतकवाद की वजह से पीएम मोदी ने पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए इस समझौते पर कड़ा रुख अख्तियार किया था और पाक से बंद हुई भारत की बातचीत का इसपर समझौते पर भी काफी असर पड़ा था.